Thursday, Aug 28 2025 | Time 00:57 Hrs(IST)
राजनीति


अब एक साथ होंगे लोकसभा-विधानसभा चुनाव! one nation one election को मिली मंजूरी

अब एक साथ होंगे लोकसभा-विधानसभा चुनाव! one nation one election को मिली मंजूरी
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट ने भारत में एक देश एक चुनाव यानी वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. बुधवार को मोदी कैबिनेट ने बैठक में देश में एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर 62 पार्टियों से संपर्क किया था और इस पर जवाब देने वाले 47 राजनीतिक दलों में से 32 ने एक साथ चुनाव कराने के विचार का समर्थन किया, जबकि 15 दलों ने इसका विरोध किया. रिपोर्ट के अनुसार, कुल 15 पार्टियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

 

पहले फेज में लोकसभा और विधानसभा चुनाव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा-पहले फेज में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होंगे और इसके 100 दिन बाद स्थानीय निकायों के चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कमेटी के सुझावों पर देश भर में चर्चा होगी. सभी से आह्वान है कि इस पर अपनी जरूर दें. इस व्यवस्था से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी, खर्च बचेंगे.




एक साथ चुनाव के ये होंगे फायदे

चुनाव पर होने वाले करोड़ों के खर्च से बचत, बार बार चुनाव कराने से निजात, फोकस चुनाव पर नहीं बल्कि विकास पर होगा. वहीं, बार-बार आचार संहिता का असर पड़ता है साथ ही काले धन पर लगाम भी लगेगी.

 


 

अमित शाह कराएंगे मौजूदा कार्यकाल में ही लागू

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लागू करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के मौके पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हमारी योजना इस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की व्यवस्था लागू करने की है. बता दें कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में किए गए प्रमुख वादों में से एक है.
अधिक खबरें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ की उच्च स्तरीय बैठक
अगस्त 26, 2025 | 26 Aug 2025 | 7:13 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में कोयला खनन गतिविधियों, पर्यावरणीय संतुलन, स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा क्षेत्रीय विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई. मौके पर मुख्यमंत्री ने झारखंड के हितों, खनन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की भागीदारी, रोजगार सृजन, पर्यावरणीय संतुलन तथा राज्य सरकार को मिलने वाले राजस्व से संबंधित विषयों को प्रमुखता से रखा.

Monsoon session of Jharkhand Legislative Assembly: एसआईआर के खिलाफ सदन में प्रस्ताव पारित, इन बिल पर लगी मुहर
अगस्त 26, 2025 | 26 Aug 2025 | 2:55 AM

झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 सदन से पारित हो गया है. वहीं, झारखंड व्यावसायिक शिक्षण संस्थान शुल्क विनियमन विधेयक 2025 भी सदन से पारित हुआ. झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने ये बिल विधानसभा में पेश किया.

'कांग्रेस मुक्त भारत' के सबसे बड़े लड़ैया शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष? मोहन भागवत से मुलाकात के बाद लगी अटकल
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 3:05 PM

काफी दिनों से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अटका मसला लगता है अब हल होने के कगार पर है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो नाम फिर से उभर कर सामने आया है, वह नाम और कोई नहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केन्द्रीय कृषि

आपराधिक संशोधन विधेयक पर क्यों मचा है बवाल, ADR ने खोली CMs की Crime File! झारखंड के हेमंत सोरेन लिस्ट में हैं पांचवें नम्बर पर
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 6:26 PM

भारत सरकार ने बीते संसद के मॉनसून सत्र में तीन आपराधिक विधेयकों को पेश सदन में पेश किया था. जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में भूचाल मचा हुआ है. केन्द्र सरकार का कहना है कि उसने राजनीतिक शुचिता लाने के लिए

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की 35वीं बैठक संपन्न
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 7:10 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की 35वीं बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में राज्य के विभिन्न कारागारों में आजीवन सजा काट रहे 51 कैदियों को रिहा किए जाने पर सहमति बनी. बैठक में रिहाई से संबंधित 37 नए मामलों के साथ-साथ 66 वैसे कैदियों के मामलों पर भी पुनर्विचार किया गया जिन्हें झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की पिछली बैठकों में अस्वीकृत किया गया था.