न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है और इसके परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं. सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है, और अभी तक किसी विवाद की सूचना नहीं मिली हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की समाप्ति की जानकारी सार्वजनिक रूप से दे दी है. रविवार को राजभवन में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने की सूचना दी गई, साथ ही चुने गए विधायकों की सूची भी प्रदान की गई.
राज्य में आज, सोमवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता खत्म हो जाएगा. भारत निर्वाचन आयोग इस संबंध में आज आदेश जारी करेगा. विधानसभा चुनाव को मद्देनजर 15 अक्टूबर से राज्य में आचार संहिता लागू किया गया था. ऐसे में कोई नया काम नहीं हो रहा था. वहीं, बुधवार से सभी रुके काम शुरू हो सकेंगे.
भारत निर्वाचन आयोग ने आज सभी राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित किया है कि चुनाव या उपचुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, इसलिए आदर्श आचार संहिता को समाप्त किया जाता है. यह पत्र उन सभी संबंधित राज्यों को भेजा गया है, जहां विधानसभा चुनाव या उपचुनाव हुए हैं, जिससे झारखंड में स्थिति अब सामान्य हो गई है और किसी प्रकार की रोक नहीं है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए गए, जबकि मतदान 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में हुआ था. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले गठबंधन को झारखंड में मजबूत जनादेश प्राप्त हुआ है, और वे 28 नवंबर को नई सरकार की शपथ लेंगे.