Friday, Jul 18 2025 | Time 06:18 Hrs(IST)
खेल


न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रनों से हराकर रचा इतिहास, टीम इंडिया का लगातार 18 घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड समाप्त

न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रनों से हराकर रचा इतिहास, टीम इंडिया का लगातार 18 घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड समाप्त

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: टॉम लैथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड ने शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 113 रनों से हराकर इतिहास रच दिया और भारत में अपनी पहली सीरीज जीत हासिल की. ​​साथ ही, यह 2012 के बाद से भारत की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज हार है. भारत का लगातार 18 द्विपक्षीय घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड समाप्त हो गया है, जो किसी भी टीम के लिए ऐसा सबसे लंबा क्रम है. न्यूजीलैंड अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत से 2-0 से आगे है और अंतिम मैच 1 नवंबर को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 

 

सेंटनर की आक्रामक गेंदबाजी 

1-0 की बढ़त के साथ मैच में उतरने के बाद, कीवी टीम ने लय बनाए रखने में सफलता हासिल की. ​​तीसरे दिन के अंतिम सत्र में हार से बचने के लिए खेल रहे रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे और उन्होंने 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. लेकिन यह मिशेल सेंटनर ही थे जिन्होंने अश्विन को आउट करके यादगार जीत के करीब पहुंचाया. 61वें ओवर में, एजाज ने खेल का अंतिम विकेट लिया और न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक 113 रनों की जीत दिलाने में मदद की. सेंटनर ने दूसरी पारी में कीवी गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया क्योंकि उन्होंने 29 ओवर के अपने स्पेल में छह विकेट चटकाए और 104 रन दिए. एजाज ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने एक विकेट लिया.

 

359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश 

इससे पहले, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने कुछ समझदारी भरे स्ट्रोक्स के साथ कीवी टीम के खिलाफ भारत के 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की. लेकिन मिशेल सेंटनर ने अपनी सटीकता से भारत के बल्लेबाजों को परेशान किया और न्यूजीलैंड को जीत के करीब ले गए.

 

संक्षिप्त स्कोर: 

न्यूजीलैंड 259 और 255 (टॉम लेथम 86, ग्लेन फिलिप्स 48*; वाशिंगटन सुंदर  4/56) ने भारत को 156 और 245 (यशस्वी जायसवाल 77, शुभमन गिल 23; मिशेल सेंटनर 6/104) से हराया.

 


 
अधिक खबरें
कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

193 रनों का लक्ष्य भारत को पड़ गया भारी, लॉर्ड्स टेस्ट मैच टीम इंडिया हारी
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:56 PM

लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टैस्ट मैच टीम इंडिया हार गयी है. भारत को इंगलैंड में इंगलैंड के खिलाफ एक और टेस्ट मैच जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था तब यही लगा कि भारत यह मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन उसके विकेट पत्तों की तरह झड़ते चले गये और पूरी टीम 170 रनों पर सिमट गयी और एक रोमांचक मुकाबले की निराशाजनक

15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप की विजेता झारखंड टीम को मंत्री सुदिव्य कुमार ने दी बधाई
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 8:04 PM

झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार ने 15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 की विजेता झारखण्ड टीम एवं उपविजेता ओड़िशा टीम की खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी प्रतिभावान हैं, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में ये बेटियाँ देश का नाम रोशन करेंगी.

पिता ने ही कर दी होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या! बड़ी वजह आयी सामने!
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:37 AM

खेल की दुनिया से आज एक दिल दहलाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या का इल्जाम और किसी पर नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव के ऊपर लगा है. हत्या की वजह आपसी विवाद के साथ पिता का अवसाद में चलना बताया जा

झारखंड की मिनी तलवारबाजी टीम ने नासिक में दिखाया दमखम, पांच पदक के साथ लौटे खिलाड़ी
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 4:39 PM

नासिक में आयोजित 13वीं मिनी और 7वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई तक आयोजित हुई थी. बुधवार को जब टीम रांची लौटी तो हटिया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. झारखंड तलवारबाजी संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव भी उपस्थित थे.