Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:23 Hrs(IST)
गैलरी


New Trend "Boysober" : क्या है relationship का नया ट्रेंड 'बॉयसोबर' ? युवाओं में बढ़ रहा इसका चलन

New Trend
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: इश्क और मोहब्बत बहुत ही प्यारा शब्द है. कहा जाता है कि जूनून के बीच जब प्यार मिलता है तब इंसान सबसे अच्छा महसूस करता है. रिश्ते तो आजकल के युवा बना लेते है, लेकिन उसे लंबे समय तक चलाने में कामयाब नहीं होते है. इस वजह से युवा Toxic Relationships, Situationships और Dating Apps के चक्कर में पड़े रहते है. 

 

लेकिन अब इन सभी मुसीबतों से निकालने के लिए एक नया trend अब सामने आ गया है. Relationship के इस नए टर्म Boysober(बॉयसोबर) की इन दिनों खूब चर्चा में है. मगर इसके बारे में आपको समझना होगा कि आप इस नए ट्रेंड के साथ जिंदगी को कैसे आबाद रख सकते है. इसके साथ ही अच्छी life की ओर आगे बढ़ें.  

 

क्या है बॉयसोबर ?

बताया जाता है कि बॉयसोबर एक common शब्द है, यह लड़की और लड़के दोनों के लिए ही होता है. इसमें आप टॉक्सिक रिलेशनशिप के साथ जीना छोड़ देते है और खुद को निखारने में समय लगाते है. इसके साथ ही भविष्य में खुद को बेहतर बनाने के लिए कुछ नया सीखते है. साफ शब्दों में अगर कहा जाए तो बॉयसोबर प्रैक्टिस का मतलब है कि आप दूसरों से प्यार की अपेक्षा बंद कर दें. इसके साथ ही self love की ओर बढ़ते है. 

 

बता दें कि बॉयसोबर फिलहाल अमेरिका और युरोप में ज्यादा पसंद की जा रही है. लेकिन अब इसे भारतीय युवा भी अपना रहे है. इनमें खासतौर पर वो युवा है जो शहरों में रहकर मोटी सैलरी वाली नौकरी कर रहे है.

 

कहां से शुरू हुआ बॉयसोबर का ट्रेंड

जानकारी के अनुसार अमेरिकी कॉमेडियन होप वुडार्ड ने सबसे पहले बॉयसोबर शब्द निकाला था. इसके बाद इस शब्द का चलन युवाओं में खूब होने लगा. इस शब्द के मायने समझ आने के बाद बॉयसेबर बनने की इच्छा हर किसी में जागने लगी. जिसके बाद धीरे-धीरे यह ट्रेंड बन गया. 

 

बॉयसोबर के Rules

बॉयसोबर के रूल्स भी कॉमेडियन होप वुडार्ड ने बताएं. उनके अनुसार किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप को आप accept नहीं करेंगे. इसके साथ ही किसी भी situationship में नहीं फसेंगे और न किसी भी dating app के चक्कर में पड़ेंगे. आप जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ अपने आप को explore करेंगे. आपको जिससे खुशी मिलती है, आप उन चीजों को बिना रोक-टोक के करेंगे. 

 


 

Parents भी चाहते हैं बच्चे बने बॉयसोबर

युवाओं की तरक्की को आज की दुनिया में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कहीं ना कहीं रोक देता है. मगर पेरेंट्स चाहते है कि उससे बच्चे कुछ नया सीखे. बॉयसोबर को इसलिए वो भी पसंद करते है. ताकि बच्चे टॉक्सिक रिलेशनशिप में न फंसकर जिंदगी में कामयाबी हासिल कर सकें.
अधिक खबरें
केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से भेंट की
जून 17, 2025 | 17 Jun 2025 | 1:48 AM

झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार से आज केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की.

अहमदाबाद प्लेन हादसा की दिल दहलाने वाली तस्वीरें आई सामने, मंजर देख कांप उठे लोग, देखें Photos
जून 13, 2025 | 13 Jun 2025 | 8:40 AM

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान भयंकर हादसे का शिकार हो गया. गुरुवार (12 जून) दोपहर हुए इस हादसे में 268 लोगों की मौत हो गई.

कई IPS अधिकारियों ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
जून 09, 2025 | 09 Jun 2025 | 7:03 PM

CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पुलिस अधीक्षक गुमला हारिश बिन जमां, पुलिस अधीक्षक चतरा सुमित कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक रांची (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर ने शिष्टाचार मुलाकात की.

कई जिलों के DC ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
जून 03, 2025 | 03 Jun 2025 | 4:34 PM

CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उपायुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम चंदन कुमार, उपायुक्त पलामू समीरा एस, उपायुक्त जामताड़ा रवि आनंद, उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह, उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज ने शिष्टाचार मुलाकात की.

राज्य के कई आला अधिकारियों ने CM हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात, देखें PHOTOS
जून 02, 2025 | 02 Jun 2025 | 4:49 AM

CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आईजी दुमका शैलेंद्र कुमार सिन्हा, आईजी बोकारो क्रांति कुमार गडिदेशी, डीआईजी पलामू नौशाद आलम अंसारी, एसएसपी धनबाद प्रभात कुमार, एसएसपी जमशेदपुर पीयूष पाण्डेय, एसपी बोकारो हरविंदर सिंह, एसपी पाकुड़ निधि द्विवेदी एवं एसपी जामताड़ा राजकुमार मेहता ने शिष्टाचार मुलाकात की.