रांची : झारखंड में फ्लैट और रैयती जमीन की नई सर्किल रेट निर्धारित करने की कवायद शुरू हो गई है, इसी क्रम में सभी जिलों के उपायुक्तों और अवर निबंधकों को सरकार ने पत्र भेजा है. पत्र में 1 जुलाई तक रेट तय कर मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि 1 अगस्त, 2021 से फ्लैट और रैयती जमीन की रजिस्ट्री दर बढ़ने की संभावना है, औसतन 10 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है.