गौरब पाल/न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को स्वावलंबी बनाने और उन्हें रोजगार के अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आज बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय स्थित जेएसएलपीएस सभागार में “दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना” अंतर्गत एक विशेष योजना बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों से सखी मंडलों के ग्राम स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों की भागीदारी रही, जिनका उद्देश्य प्रशिक्षण प्रक्रिया को जमीनी स्तर तक पहुंचाना और योग्य लाभुकों का चयन सुनिश्चित करना था.
बैठक की अध्यक्षता जिला प्रबंधक रोजगार पूजा झा ने की, जबकि जिला रोजगार समन्वयक हुमायूं गफ्फार, साही प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, अवे वेस्ट प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक प्रताप कर एवं सुरेश रजक, तथा बीपीएम नियाज अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे. इन सभी अधिकारियों ने योजना की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि 18 से 35 वर्ष के बीच के युवक-युवतियों को इस योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि उन्हें कुशल बनाकर निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा जा सके.
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें चयनित युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ कॉपी, किताब, बैग, यूनिफॉर्म और कैप जैसी आवश्यक सामग्री दी जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं के लिए निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा होगी, वहीं युवतियों के लिए अलग से सुरक्षित होस्टल की व्यवस्था की गई है. प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा और नौकरी प्राप्त होने के बाद भी सरकार द्वारा 6 माह तक ₹1270 प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. साथ ही चयनित लाभुकों को पीएफ, स्वास्थ्य बीमा तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ भी मिलेगा.
प्रशिक्षण दो कोर्सों के लिए उपलब्ध होगा— सिलाई मशीन ऑपरेटर, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास निर्धारित की गई है, और होटल मैनेजमेंट, जिसके लिए 10वीं पास युवक-युवतियाँ पात्र होंगे. दोनों कोर्स की अवधि छह माह की होगी. आवेदन के लिए इच्छुक लाभुकों को अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र तथा (यदि लाभुक एससी/एसटी वर्ग से हैं तो) जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 27 मई 2025 को चयनित कुल 37 लाभुकों को प्रशिक्षण के लिए प्रखंड कार्यालय से रवाना किया जाएगा. इस बैठक में सुवेंदु मंडल, उदय साहा, सिद्धेश्वर सुंडी, रूपलाल तमसय, जयंत दास, सविता देवी, छाया रानी सीट सहित प्रखंड के सभी कर्मी सक्रिय रूप से उपस्थित थे और उन्होंने योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्य करने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह योजना न सिर्फ युवाओं के भविष्य को संवारने का माध्यम बनेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करने में सहायक होगी. इस बैठक के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि सरकार की मंशा सिर्फ योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारकर लोगों तक पहुंचाना है. आने वाले समय में और भी अधिक संख्या में युवाओं को इस योजना से जोड़ने की उम्मीद जताई गई है.