न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर शुक्रवार को पलामू पहुंचे. वह मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद भागवत कथा में बतौर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर भाग लेने पहुंचे थे.इस दौरान उन्होनें हिंदू राष्ट्र पर अपनी राय रखी.
हिंदू राष्ट्र पर रखी अपनी राय
देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि हिंदू राज, राम राज के संकल्पना के विरुद्ध है.इसे रोका जाना चाहिए. हिंदू राष्ट्र के बजाए राम राज्य की अवधारणा को अगर सत्ता द्वारा व्यावाहारिक रुप दिया जाए तो इससे समाजिक विसंगतिया दूर की जा सकेंगी. इसके अलावा उन्होनें कहा कि हिंदू धर्मगुरुओं को जमानत नहीं मिलती लेकिन जब केरल में 14 किशोरियों के बलात्कार के आरोपी धर्म गुरु को आसानी से जमानत पर रिहाई मिल जाती है. फिर इसे किस प्रकार समझा जाए.
हिंदू धर्मस्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए- देवकीनंदन ठाकुर
देवकीनंदन ठाकुर ने आगे बात करते हुए कहा कि साधु-संतो को आजाद भारत में जितना प्रताड़ना सहना पड़ा है. उतना अंग्रेजो के शासन में भी नहीं हुआ था. उन्होनें आगे कहा कि 1670 में मुगल बादशाह औरंगजेब ने मथुरा मंदिर को तोड़ कर वहां ईदगाह बना दिया था. मंदिर की मूर्तियां जामा मस्जिद के सिढ़ियों में दबा दिया था. यह सनातन धर्म और समाज की भावना को आज भी आहत करता है. उन्होनें इसमें जोड़ते हुए कहा कि अगर उसे अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं तो ये कोई गुनाह नहीं है. उन्होनें हिंदू मंदिर-धर्मस्थलों को भी सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की और कहा कि उनसे हुए आय से सभी जिलों में गुरुकुलम विद्यालय खोले जाएं.