Friday, Nov 1 2024 | Time 05:31 Hrs(IST)
झारखंड » धनबाद


केंद्रीय संचार ब्यूरो के मतदाता जागरूकता रथ को नगर आयुक्त ने झंडी दिखाकर किया रवाना

केंद्रीय संचार ब्यूरो के मतदाता जागरूकता रथ को नगर आयुक्त ने झंडी दिखाकर किया रवाना

अरुण बरनवाल/न्यूज़11 भारत 


धनबाद/डेस्क: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, धनबाद के द्वारा जिले के मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोक सभा के आम चुनाव में भाग लेने हेतु, पांच दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का आज शुभारंभ किया गया. जागरूकता रथ को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर अपने कार्यालय परिसर से रवाना किया. इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकारनाथ पाण्डेय, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी और राजकिशोर पासवान के अलावा अन्य लोग और आम जन भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि मतदान सभी का मूल अधिकार है. लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें और अपनी भूमिका निभाते हुए देश के लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान करें.

 

वहीं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद ने कहा कि चुनाव का यह पर्व हमें धूमधाम से मनाना चाहिए। इसमें बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. जागरूकता रथ द्वारा जगजीवन नगर, पुलिस लाइन, मनईटांड, हीरापुर, बरमसिया, बैंक मोड़, श्रमिक चौक, बेकार बांध, सरायढेला, स्टील गेट आदि जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

 
अधिक खबरें
धनबाद में हुए जज उत्तम आनंद हत्याकांड के केस को झारखंड हाईकोर्ट ने किया बंद
अक्तूबर 21, 2024 | 21 Oct 2024 | 3:25 PM

धनबाद में 28 जुलाई, 2021 को मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई जज उत्तम आनंद की हत्या मामले में दाखिल पीआईएल को झारखंड हाईकोर्ट द्वारा बंद कर दिया गया है. सोमवार को हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि विस्तृत अनुसंधान के बाद इस मामले में षड्यंत्र जैसा कुछ भी सामने नहीं आया है. अदालत ने कहा कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को साक्ष्य खंगालने पर कहीं भी, कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है. वहीं हत्याकांड में दो दोषियों को सजा हो चुकी है.

नशाखुरानी के शिकार युवक की भाजपा नेता रिंकु शर्मा ने की मदद
अक्तूबर 15, 2024 | 15 Oct 2024 | 7:23 PM

हैदराबाद से सिल्लीगुड़ी घर वापस जा रहे 33 वर्षीय युवक भवंत तामा ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह के बदमाश द्वारा नशे का शिकार हो गया. भवंत तामा ने बताया कि मैं हैदराबाद से अपने घर सिलीगुड़ी गौरव थान नीम बस्ती जा रहा था. इसी बीच भागा स्टेशन में एक व्यक्ति ने मुझसे बातचीत शुरू की और दोस्ती कर सॉफ्ट ड्रिंक पिलाया, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था. जिससे मैं मदहोश हो गया. इधर भाजपा नेता रिंकू शर्मा ने बताया युवक नशे की हालत में इधर-उधर घूम रहा था. पूछताछ करने पर पता चला वह सिलीगुड़ी का रहने वाला है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जम्मू तवी- धनबाद विशेष ट्रेन के परिचालन के समय सारणी में संशोधन, देखें डिटेल्स
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 9:58 PM

गाड़ी संख्या 03310 जम्मू तवी- धनबाद विशेष ट्रेन के परिचालन की समय सारणी में संशोधन किया गया है. जिनका विवरण निम्नानुसार है

झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने 6 विधानसभाओं के लिए जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, डुमरी से चुनाव लड़ेंगे जयराम महतो
अक्तूबर 03, 2024 | 03 Oct 2024 | 3:38 AM

झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अपने संसदीय बोर्ड के अनुमोदन से आगामी झारखण्ड विधानस‌भा चुनाव 2024 के लिए 6 विधानसभाओं के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो डुमरी से चुनाव लड़ेंगे.

धनबाद की 16 वर्षीय लड़की को आरपीएफ ने किया रेस्क्यू
अक्तूबर 01, 2024 | 01 Oct 2024 | 7:47 PM

बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से धनबाद के गांधीनगर निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बोकारो आरपीएफ ने रेस्क्यू किया.