Thursday, May 29 2025 | Time 05:36 Hrs(IST)
बिहार


मुंगेर: गुप्त सूचना के आधार पर मिनी गन फैक्ट्री पर छापा, हथियार के साथ तीन कारीगर गिरफ्तार

मुंगेर: गुप्त सूचना के आधार पर मिनी गन फैक्ट्री पर छापा, हथियार के साथ तीन कारीगर गिरफ्तार

न्यूज 11 भारत


मुंगेर/डेस्क: मुंगेर में मुफस्सिल थाना पुलिस ने गंगापार टीकारामपुर मखना अगरसिया बहियार में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिनीगन फैक्टरी का पर्दाफास कर तीन कारीगरों को गिरफ्तार किया है. जबकि हथियार बनवाने वाला ठेकेदार व तीन अन्य कारीगर दियारा में पास के जंगल का फायदा उठा कर वहां से भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि ठेका पर वहां पिस्टल बनाया जा रह था और प्रति पिस्टल तीन हजार की राशि का भुगतान किया जाता था. 20 पिस्टल बनाने का ऑडर मिला था. 

 

पुलिस ने मौके पर से मिर्जापुर बरदह निवासी मो.नौसाद उर्फ भोकचू, मो. शमशाद और मो. शजमूल उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ में बताया कि वे लोग हथियार कारीगर है. वह ठेकेदार के लिए हथियार बनाने का काम करता है. उसके ग्रुप में एक दर्जन हथियार कारीगर है. जितना हथियार बनाने का ठेका मिलता है उस हिसाब से कारीगर को लगाया जाता है. जिस ठेकेदार के लिए हथियार बना रहा था उसने 20 हथियार बनाने का ठेका दिया था. ठेकेदार से प्रति हथियार के लिए तीन हजार रूपया में सौदा तय किया था. हमलोग छह कारीगर मिलकर हथियार को तैयार कर रहे थे. आर्डर के हिसाब से 20 हथियार में 7 हथियार तैयार हो चुका था. सिर्फ फिनिसिंग टच देना था. लेकिन तभी पुलिस ने रेड कर डाला.

 

इस मामले में मुंगेर एसपी ने किला परिसर स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो वहां पर ठेकेदार भी था. लेकिन वह पास के जंगलो का सहारा लेकर फरार हो गया. जबकि तीन कारीगर भी पास के जंगल का सहारा लेकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार करीगरों ने ठेकेदार और फरार होने वाले कारीगरों का नाम व पता पुलिस को बताया. सभी मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

 

पुलिस ने कुल पांच मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जो समान पकड़ा गया है उसमें 7 अर्धनिर्मित पिस्टल है. जो फिनिसिंग स्टेज में था. जबकि 2 मैगजीन बन चुका था और 14 मैगजीन अर्धनिर्मित है. पुलिस ने 5 बेस मशीन, 2 हैंड ड्रील मशीन, 5 पिस्टल का स्लाईडर, 2 अर्धनिर्मित बैरल, हैंड डाय, मैगजीन फर्मा, साइकिल का फ्रॉक, 3 मोबाइल सहित हथियार बनाने के अन्य छोटे-बड़े औजार शामिल है.
अधिक खबरें
नालंदा में जेडीयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई के घर पुलिस छापेमारी, अवैध हथियार बरामदगी की आशंका
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 4:23 PM

नालंदा जिले के बैगनाबाद इलाके में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने जेडीयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अकबर मल्लिक के घर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. यह छापेमारी करीब छह घंटे तक चली, जिसमें भारी मात्रा में

कचहरी चौक पर हाई वोल्टेज ड्रामा: पत्नी के सामने पति को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर युवक फरार, परिवार सदमे में
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 4:18 PM

भागलपुर कहलगांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर सैनो निवासी एक महिला ने अपने पति के गायब होने को लेकर कचहरी चौक पर लोगों से गुहार लगाते हुए कहीं की किसी

फिल्मी अंदाज में कोचिंग संस्थान के बाहर छात्रों के दो गुट भिड़े, दो घायल
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:55 PM

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र स्थित डीआईजी कोठी के पास एक कोचिंग संस्थान में मंगलवार देर शाम छात्रों के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हो गई।

फुलवरिया में जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, पूर्व वार्ड सदस्य के पति पर पक्षपातपूर्ण हमले का आरोप
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:51 PM

भागलपुर के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजानी पंचायत के फुलवरिया गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ जमीनी विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक पूर्व वार्ड सदस्य चंदा देवी के पति कोरस राय ने खुलेआम

चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने जोगसर थाना में दर्ज कराई शिकायत, थाने में मचा हाई वोल्टेज ड्रामा
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:45 PM

भागलपुर,जिले के जोगसर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई घटना के बाद पति ने जोगसर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है मामला सामने आते ही थाने में लोगों की भारी भीड़ जुट गई और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.