Saturday, Jul 19 2025 | Time 03:54 Hrs(IST)
झारखंड


सांसद संजय सेठ ने सरकार से की मांग, कहा- भ्रष्ट्राचार के पैसे से खड़े पल्स अस्पताल को बनाया जाए एम्स का एक्सटेंशन सेंटर

सांसद संजय सेठ ने सरकार से की मांग, कहा- भ्रष्ट्राचार के पैसे से खड़े पल्स अस्पताल को बनाया जाए एम्स का एक्सटेंशन सेंटर
न्यज11 भारत 

रांची/डेस्क: सासंद संजय सेठ ने लोकसभा में सरकार के सामने एक मांग रखी है जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा जब्त किए गए रांची के पल्स अस्पताल को देवघर एम्स का एक्सटेंशन सेंटर बनाने की बात कही है इसके साथ ही सांसद सेठ ने यह मांग भी की है कि यहां सीजीएचएस के तहत गरीबों के उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. सांसद सेठ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरो टॉलरेंस पर सरकार चलाने की गारंटी देश को दी थी. वह गारंटी विगत 9 वर्षों में पूरी होती दिखी है. इसी का परिणाम रहा कि ईडी ने झारखंड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने वालों को पकड़ा है. उनकी संपत्तियां जब्त की हैं. इन्हीं संपत्तियों में एक संपत्ति है भ्रष्ट आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के द्वारा संचालित पल्स अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर. इसे ईडी ने अपने कब्जे में लेकर सरकार को दे दिया है.  








उन्होंने कहा कि यह झारखंड का एक अत्याधुनिक निजी अस्पताल है, जहां हृदय रोग, किडनी रोग, लिवर रोग, दिमाग से संबंधित रोग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार की सुविधा उपलब्धाएं उपलब्ध हैं. हालांकि अब ईडी ने इसे जब्त करके इसके संचालन की जिम्मेदारी सरकार को दे दी है. सेठ ने सदन में कहा कि भारत सरकार से मेरा आग्रह है कि इस अस्पताल को एम्स का एक्सटेंशन सेंटर बनाया जाए. इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यहां सीजीएचएस के तहत सस्ते दर पर आम लोगों के इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकें. ऐसा करने से मेरे लोकसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखंड की जनता को इलाज के लिए एक बेहतर विकल्प मिल सकेगा. इसके साथ ही रिम्स की कुव्यवस्था से पीड़ित रहने वाले मरीजों के लिए भी राहत की बात होगी. 

 

अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.