Wednesday, Mar 19 2025 | Time 07:32 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
क्राइम


बेटे के अश्लील हरकत से परेशान मां बनी कातिल, हत्या कर शव के किए 5 टुकड़े, जानें पूरा मामला

बेटे के अश्लील हरकत से परेशान मां बनी कातिल, हत्या कर शव के किए 5 टुकड़े, जानें पूरा मामला
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: पूरी दुनिया में मां और बेटे के रिश्ते को बहुत पवित्र और प्यारा माना जाता है. एक बेटा अपनी मां से और मां अपने बेटे से निस्वार्थ भाव से प्यार करता है. दोनों अपनी जान से ज्यादा दूसरे को जान की फ़िक्र करते है. लेकिन एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. इस घटना के बारे में सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. एक मां ने अपने बेटे की हत्या कर उसके 5 टुकड़े कर दिए. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस घटना के बारे में पूरी जानकारी देते है और बताते है कि इस मां ने अपने बेटे की हत्या क्यों की.

 

क्या है मामला?

यह मामला आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का है. यहां एक 57 साल की महिला ने अपने बेटे की हत्या कर दी. उस महिला ने अपने बेटे के लगातार अश्लील हरकतों और दुर्व्यवहार से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी. हत्या कर देने के बाद उस महिला ने अपने रिश्तेदारों से मदद ली और अपने बेटे के शव के 5 टुकड़े कर दिए. इसके बाद उसने शव के टुकड़ों को तीन बोरियों में भर दिया. इसके बाद उसे नकलागंडी नहर में फेंक दिया. 

 

पुलिस ने बताया कि उस महिला का नाम लक्ष्मी देवी है. उसने अपने 35 वर्षीय बेटे के. श्याम प्रसाद की हत्या कर दी. महिला में हत्या की इस घटना को 13 फरवरी को अंजाम दिया. आपको बता दें कि मृत श्याम प्रसाद एक क्लीनर था और उसकी शादी नहीं हुई थी.उसका व्यवहार काफी बेहद आपत्तिजनक और विकृत था. आपको यह बात जानकार हैरानी होगी कि वह अपनी मां और परिजनों  के साथ अमर्यादित और अश्लील व्यवहार करता था. 

 

यहीं नहीं उसमे हैदराबाद, खम्मम और बेंगलुरु में भी अपनी मौसियों और परिजनों के साथ बदतमीजी की थी. यहीं नहीं पुलिस ने बताया कि उसने नरसरावपेटा और हैदराबाद में अपनी मौसियों के साथ अश्लील हरकत करने की भी कोशिश की थी. उसकी इसी हरकत से परेशान होकर उसकी मां लक्षी में उसे मौत के घाट उतारने की योजना बने. इसके बाद अपने रिश्तेदारों की मदद से उसने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. 

 

कैसे हुई हत्या?

पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या कुल्हाड़ी या किसी तेज धारदार हथियार के इस्तेमाल से किया गया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे 5 टुकड़ों में काद दिया गया. इसके बाद शव के टुकड़ों को तीन बोरियो में भर दिया गया. इसके शव को प्रकाशम जिले के कुंबम गांव स्थित नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया. धाव को ठिकाने लगाने के बाद लक्ष्मी और उसके रिश्तेदार फरार हो गए. ऐसे में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (अवैध रूप से शव को ठिकाने लगाना) के तहर लक्ष्मी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज करवा लिया गया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

 

 

अधिक खबरें
कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 5:51 PM

रांची के बरियातू में हुए 7 मार्च को कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सिटी एसपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था. एक साथ 6 डाइमेंशन पर जांच शुरू हुई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना की रेकी 4 मार्च को की गई थी. अनुसंधान में गाड़ी का एक नंबर मिला, उस गाड़ी को प्रोवाइड करवाने वाला रांची का ही था. मामले को लेकर अन्य राज्यों में भी छपेमारी की जा रही ही. इस छापेमारी में करण उरांव पहले पकड़ में आया. इस वारदात का मास्टरमाइंड प्रेम पांडे है, जो जो कि विकास तिवारी गिरोह से संपर्क रखता था. अमन साहू के कहने पर इस पूरे कांड को अंजाम दिया गया.

हत्या का आरोपी जगदीश मुंडा को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 5:09 PM

हत्या के आरोप में जेल में बाद आरोपी जगदीश मुंडा को तीसरी बार जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्यायुक्त की कोर्ट ने तीसरी बार आरोपी की जमानत याचिका की खारिज. आरोपी 11 जुलाई 2024 से जेल में बंद है . हत्या का मामला बुढ़मू थाना क्षेत्र की है. बच्चे का अपहरण कर हत्या करने का आरोपी पर आरोप है. मामले को लेकर बच्चे का चाचा सोमनाथ महतो ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी के अनुसार आरोपी ने बच्चे का अपहरण कर हत्या की और शव को जिकरा फॉल के पास नाले में फेक दिया था

छत्तीसगढ़ एसीबी ने शराब घोटाले के मामले में IAS विनय कुमार चौबे के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमाती मांगी
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 3:20 PM

कथित तौर पर हुए शराब घोटाले के मामले में IAS विनय कुमार चौबे और उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ एसीबी की आर्थिक अपराध शाखा ने मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. इस मामले को लेकार छत्तीसगढ़ एसीबी ने झारखंड सरकार से मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. बता दें कि इस मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नवंबर 2024 में पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने की अनुमति दी थी.

बहुचर्चित एक्ट्रीम स्पोर्ट्स बार के डीजे ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या के मामले में 10 पर आरोप गठित
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 2:01 PM

बहुचर्चित एक्ट्रीम स्पोर्ट्स बार के डीजे ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या करने का मामले में 10 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अपर न्यायुक्त सुनील दत्ता द्विवेदी की कोर्ट ने मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह उनके पिता अशोक सिंह के साथ समीरूदीन, प्रतीक, मृत्युंजय कुमार, प्रकाश कुमार दिवाकर उपाध्याय, अलोक दीवा,पंकज कुमार,और सुमित कुमार पर आरोप गठित किए गए हैं. 26 मार्च से मामले में गवाही शुरू होगी. अभियोजन पक्ष गवाह पेश करेगा.

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ जिला प्रशासन का चला अभियान, कई के चालान कटे
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 10:52 AM

राजधानी रांची में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सोमवार की देर रात जिला प्रशासन ने अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहन चालक ऐसे मिले, जिन्होंने शराब पी रखी थी. ऐसे लोगों का चलान काटा गया. जुर्माना की वसूली की गई.