न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनावों की तिथि घोषित कर दी है. इसके साथ ही 15 अक्टूबर की शाम साढ़े तीन बजे से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. महाराष्ट्र में एक चरण में एक तो झारखंड में 2 चरणों में मतदान कराया जाएगा.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी दी कि चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी. वहीं, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा. बता दें कि पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 18 तारीख को और दूसरे चरण की 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी.
जानें, क्या है आदर्श आचार संहिता
जब भी भारतीय चुनाव आयोग किसी चुनाव का आयोजन करता है, तो उस राज्य या क्षेत्र में चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है. इसका उद्देश्य देश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करना है. इस प्रक्रिया के तहत कुछ नियम निर्धारित किए जाते हैं, जिनका पालन सभी राजनीतिक दलों को चुनाव के दौरान करना आवश्यक होता है. यह आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया के समापन तक प्रभावी रहती है.
यदि किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है, तो चुनाव आयोग उसके खिलाफ कार्रवाई करती है. उदाहरण के लिए, ऐसे उम्मीदवार को चुनाव में भाग लेने से रोका जा सकता है. इसके अतिरिक्त, यदि आवश्यक हो, तो उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है और नियमों के उल्लंघन पर उसे जेल भी भेजा जा सकता है.