मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बेंगाबाद क्षेत्र का भ्रमण किया इस दौरान बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया, मुख्य रूप से महुवार पंचायत में बन रहे महिला डिग्री कॉलेज, करणपुरा पंचायत में बन रहे स्टेडियम, चपूवाडीह पंचायत व करणपुरा पंचायत में जेएसएलपीएस दीदियों के साथ बैठक, बेंगाबाद के वन विश्रामागर का नवीकरण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया और साथ में बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं में चल रहे कार्यों का जायजा लिया साथ ही समीक्षा बैठक की.
इधर वन विश्रामागार व चपुवाडीह पंचायत भवन में पौधारोपण किया. बेंगाबाद के प्लस 2 उच्च विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होकर बच्चों को सम्मानित किया. मौके पर गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, डीएफओ मनीष तिवारी,रेंजर सुरेश रजक, डीडीसी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मुर्मू, अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी, मुखिया मो शमीम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.