झारखंडPosted at: अप्रैल 09, 2025 Z+ सुरक्षा की मांग को लेकर विधायक जयराम महतो ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा-सिर्फ झारखंड की जनता का चाहिए साथ
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डुमरी विधायक जयराम महतो ने Z+ सुरक्षा की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "मुझे केवल झारखंड की जनता का प्यार चाहिए. जयराम महतो ने Z+ सुरक्षा की मांग पर लिखा कि मैं पार्टी के सदस्य राजदेश रतन की भावना की वह कद्र करते है." उन्होंने कहा, "मुझे सिर्फ झारखंड की जनता का साथ चाहिए. मैं आपका भाई, आपका बेटा, आप लोगों की आशीर्वाद से सुरक्षित हूं. बता दें कि यराम महतो की पार्टी JLKM के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. इस पत्र में बोकारो की घटना का जिक्र करते हुए Z+ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की थी.