दिल्ली : 3 जून को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल ने अधिसूचना जारी की जिसमें महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बनाया गया. साथ ही उन्हें उत्तराखंड की प्रदेश सह प्रभारी भी बनाया गया है.
बता दें की उत्तराखंड विधानसभा के 70 सदस्यों का चुनाव करने के लिए फरवरी 2022 में उत्तराखंड में मतदान होगा. 2017 में निर्वाचित वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च 2022 को समाप्त होगा.
इसके साथ ही सांसद सप्तगिरि शंकर उलाका को छत्तीसगढ़ का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. वहीं संजय दत्त को हिमाचल प्रदेश का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है, इसे पहले वे तमिल नाडू और पुडुचेरी के प्रदेश प्रभारी थे. जबकि इमरान मसूद को दिल्ली और ब्रिजलाल खबरी को बिहार का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.
इसे भी पढें : RIMS में दवाई दोस्त पर छापा, मरीजों को ठगने का आरोप