राजनीतिPosted at: अप्रैल 13, 2025 एक दिवसीय झारखंड दौरे पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एक दिवसीय झारखंड दौरे पर है. इस क्रम में उन्होंने न्यूज़11 भारत से ख़ास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कई सारी बात कही. उनसे जब बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिहार का चुनाव इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. RJD से कोई भी बातचीत नहीं है. JDU अपनी जगह मजबूती से खड़ा है. राजनीतिक दल JDU के पास आते है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में विकास के मुद्दे होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लाखों बेरोजगारों को नौकरी मिलेगा. जब उनसे वक्फ कानून के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वक्फ कानून से वैसे लोग नाराज़ हैं जिनको फायदा नहीं हो रहा है. वहीं उनसे जब झारखण्ड में JDU की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यहां संगठन दुसरे लोग देखते है. उन्होंने यह भी कहा कि कुड़मी को ट्राइबल में शामिल करने की बात स्वीकारी है. इसे लेकर केंद्र से वह बात करेंगे.