न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने मलेशिया के लांगकावी में 20 से 24 मई, 2025 तक आयोजित लांगकावी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री एवं एयरोस्पेस प्रदर्शनी (LIMA '25) में भारत मंडप का उद्घाटन किया. यह मंडप भारत की मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित होती स्वदेशी रक्षा उद्योग की क्षमताओं को दर्शाता है.
इस मंडप में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), बीईएमएल, IOL, GIL, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) और एमआईएल सहित प्रमुख रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (DPSUs) के साथ-साथ कई प्रमुख निजी रक्षा कंपनियों ने भाग लिया है. उद्घाटन समारोह में मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त बी. एन. रेड्डी तथा HAL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. डी. के. सुनील , एयर मार्शल इंदरपाल सिंह वालिया, एवीएसएम, वीएम भी उपस्थित थे, सहित कई गणमान्य अतिथि और उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
लीमा 2025 में भारत की प्रभावशाली उपस्थिति यह दर्शाती है कि भारत वैश्विक रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में एक उभरती हुई शक्ति बन चुका है. यह उपलब्धि भारत सरकार की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता (आत्मनिर्भर भारत) को लेकर की जा रही प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के दूरदर्शी नेतृत्व में संभव हो रही है.
इस अवसर पर मंत्री ने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंडपों का दौरा किया और विश्वभर की निजी रक्षा कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी संवाद किया. इन बातचीतों से भारत की रणनीतिक साझेदारियों को बढ़ावा देने, रक्षा निर्यात को प्रोत्साहित करने और रक्षा प्रौद्योगिकी में नवाचार तथा सहयोग को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है.