झारखंड » रांचीPosted at: जून 01, 2025 सुबह-सुबह मोराबादी में मॉर्निंग वॉकर्स के बीच पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री
सबके साथ की चाय पर चर्चा, वन नेशन वन इलेक्शन पर हुआ विमर्श

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने आज सुबह मोराबादी में स्थित संकल्प शुक्ला पार्क और ऑक्सीजन पार्क मॉर्निंग वॉकर्स के साथ चाय पर चर्चा की. रक्षा राज्य मंत्री ने खुद भी चाय की और सबको चाय पिलाया. इस दौरान प्रमुख रूप से वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रबुद्धजनों के साथ संवाद हुआ. इस संवाद में रक्षा राज्य मंत्री ने वन नेशन वन इलेक्शन के लागू होने से देश में होने वाले लाभ से प्रबुद्धजनों का अवगत कराया. प्रबुद्धजनों ने रक्षा राज्य मंत्री के समक्ष इस व्यवस्था के लागू होने को लेकर अपनी सहमति जताई. . सेठ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कई बड़े सुधारों का गवाह बन रहा है. उसमें एक सुधार चुनावी व्यवस्था को लेकर भी है. संजय सेठ ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन एक ऐसा प्रस्ताव है, जिसमें भारत में सभी चुनाव, चाहे वह लोकसभा के लिए हों या राज्य विधानसभाओं के लिए, एक ही समय पर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक ही समय पर चुनाव आयोजित करने से चुनाव खर्च में कमी आ आएगी. उस धन का उपयोग विकास कार्यों में हो सकेगा. सरकारी कामकाज में बार-बार चुनावों के कारण होने वाले व्यवधान कम हो सकते हैं. . सेठ ने कहा कि सरकारें बिना चुनावी दबाव के लंबी अवधि के लिए नीतियां बना सकती हैं. यह समाज और राष्ट्र के हित में लिया जाने वाला कदम है.