Sunday, Jul 6 2025 | Time 02:28 Hrs(IST)
गैलरी


नीम के पेड़ से निकला दूध, क्या सचमुच इस पेड़ में है अलौकिक शक्तियों का वास, जानिए पूरी रिपोर्ट

नीम के पेड़ से निकला दूध, क्या सचमुच इस पेड़ में है अलौकिक शक्तियों का वास, जानिए पूरी रिपोर्ट

न्यूज11 भारत


रांची: इसे चमत्कार कहें या कोई और वजह लेकिन प्रकृति से उलट कोई घटना ये सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या कोई अलौकिक शक्ति है जो समय समय पर प्रकट होकर अपनी उपस्थिती दर्ज कराती है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के दौसा जिले के भांडारेज कस्बे से प्रकाश में आया है. यहां एक नीम का पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पेड़ की चर्चा में आने का कारण है कि नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकलते देखा गया है. दूध की तरह दिखनेवाला ये पदार्थ नीम के पेड़ से निकलकर तना के सहारे जमीन पर काफी मात्रा में जमा हो रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण इस दृश्य को देखने के लिए इकट्ठा हो गए और तरल पदार्थ को लोग भगवान का चमत्कार मान घर भी ले जा रहे हैं. 

 


 

इस पदार्थ में नहीं है कड़वाहट

 

नीम के पेड़ से दूध निकलने की घटना ने एक ओर जहां लोगों को अचरज में डाल दिया है वहीं दूसरी ओर लोगों के मन में आस्था का भी तार छेड़ दिया है. लोगों के बीच यह कौतूहल का विषय बना हुआ है. इस नीम के पेड़ को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग रही है. इस दृश्य को देखने वाले लोग कह रहे हैं कि यह अलौकिक है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि इस नीम से निकलने वाले पदार्थ से खुजली व अन्य स्कीन की बिमारियां खत्म हो रही हैं. इस पेड़ को देखने आस पास के गांवों से भी लोग पंहुंच रहे. स्थनीय लोगों ने बताया कि पेड़ से निकलने वाले पदार्थ में कड़वाहट बिलकुल नहीं है एक स्थानीय महिला राजंती देवी ने बताया कि नीम की पत्तियां और छाल में कडवाहट होती हैं, लेकिन कड़वाहट का पर्याय माने जाने वाले नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ में कड़वाहट नहीं है. नीम से निकल रहे दूध जैसे पदार्थ को देखने आने वाले स्थानीय निवासी कहते हैं कि हम जब काम करने खेतों में आए थे, तब नीम के पेड़ से दूध निकल रहा था. बता दें यह पदार्थ पिछले 15 दिन से निकल रहा है. आस-पास के गांव से भी लोग देखने आ रहे हैं और नीम के पेड़ से निकल रहे दूध को भरकर लेकर जा रहे हैं. इसका कारण जो भी हो पर फिलहाल यह वृक्ष लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. हालांकि न्यूज11 इस तरह के दावों की पुष्टि नहीं करता है.

 

अधिक खबरें
केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से भेंट की
जून 17, 2025 | 17 Jun 2025 | 1:48 AM

झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार से आज केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की.

अहमदाबाद प्लेन हादसा की दिल दहलाने वाली तस्वीरें आई सामने, मंजर देख कांप उठे लोग, देखें Photos
जून 13, 2025 | 13 Jun 2025 | 8:40 AM

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान भयंकर हादसे का शिकार हो गया. गुरुवार (12 जून) दोपहर हुए इस हादसे में 268 लोगों की मौत हो गई.

कई IPS अधिकारियों ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
जून 09, 2025 | 09 Jun 2025 | 7:03 PM

CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पुलिस अधीक्षक गुमला हारिश बिन जमां, पुलिस अधीक्षक चतरा सुमित कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक रांची (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर ने शिष्टाचार मुलाकात की.

कई जिलों के DC ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
जून 03, 2025 | 03 Jun 2025 | 4:34 PM

CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उपायुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम चंदन कुमार, उपायुक्त पलामू समीरा एस, उपायुक्त जामताड़ा रवि आनंद, उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह, उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज ने शिष्टाचार मुलाकात की.

राज्य के कई आला अधिकारियों ने CM हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात, देखें PHOTOS
जून 02, 2025 | 02 Jun 2025 | 4:49 AM

CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आईजी दुमका शैलेंद्र कुमार सिन्हा, आईजी बोकारो क्रांति कुमार गडिदेशी, डीआईजी पलामू नौशाद आलम अंसारी, एसएसपी धनबाद प्रभात कुमार, एसएसपी जमशेदपुर पीयूष पाण्डेय, एसपी बोकारो हरविंदर सिंह, एसपी पाकुड़ निधि द्विवेदी एवं एसपी जामताड़ा राजकुमार मेहता ने शिष्टाचार मुलाकात की.