क्राइमPosted at: जुलाई 05, 2024 MS Dhoni से धोखाधड़ी मामले में मिहिर दिवाकर व सौम्या विश्वास कोर्ट में नहीं हुए हाजिर
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- इंडिया टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा दायर शिकायतवाद मामला आरोपी पूर्व क्रिकेटर मिहिर दिवाकर और पत्नी सौम्य विश्वास कोर्ट में हाजिर नही हुए . न्याययिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे की कोर्ट ने दोनो को उपस्तिथि के लिए 20 जुलाई की तिथि की निर्धारित किया था. बीते 19 जून को दोनो आरोपियों को अग्रिम जमानत दी गई थी. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने रांची सिविल कोर्ट में 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. मामले में मिहिर दिवाकर पत्नी सौम्य विश्वास और आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट को आरोपी बनाया गया था. बता दें कि क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए महेंद्र सिंह धोनी व मिहिर दिवाकर के बीच समझौता हुआ था. लेकिन दिवाकर ने समझौते के शर्तों को नहीं माना. इसी को लेकर धोनी ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर की थी. धोनी के शिकायत पर न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे की कोर्ट ने 20 मार्च को संज्ञान लेते हुए पुर्व क्रिकेटर मिहिर दिवाकर की पत्नी सौम्या विश्वास और उनकी कंपनी आर्का स्पोर्टस मेनेजमेंट को समन जारी कर दिया है.