Friday, Jul 18 2025 | Time 02:32 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


Mental Health : खुद को प्राथमिकता देने में कोई स्वार्थ नहीं, खुद को खुश रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

हमेशा दूसरों को खुश रखने के लिए अपनी mental health से न करें खिलवाड़
Mental Health : खुद को प्राथमिकता देने में कोई स्वार्थ नहीं, खुद को खुश रखने के लिए अपनाएं ये तरीके
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भागदौड़ भरी जिंदगी में आजकल इंसान अपने लिए बड़ी मुश्किल से समय निकाल पाता है. सभी को खुश रखने के लिए अगर आप भी सोचते हैं, तो आपकी mental health के लिए ये बिल्कुल भी सही नहीं है. एक्सपर्ट्स की माने तो लोग जितना अपने  physical health पर ध्यान देते है उन्हें उतना ही अपने mental health पर ध्यान देने की जरुरत है. Mental health अगर आपकी अच्छी नहीं है तो आपका सेहतमंद रहना संभव ही नहीं है. 

 

गुस्सा और तनाव के साथ ही दूसरों को खुश रखने की आदत भी मेंटल हेल्थ का दुश्मन है. इसकी आदत आपको मानसिक तनाव का शिकार बना सकती है. इसलिए इस बात को जरुर समझ लें कि कोई भी आपके लिए कितना ही खास हों आप अपनी मानसिक स्वास्थ्य की कमान उसके हाथों में नहीं दे सकते. 

 

दूसरों को खुश करने वाले व्यक्ति अपनी इस आदत से खुद भी परेशान रहते है. दूसरों को खुश करने के पीछे वैसे तो लोगों को हर्ट नहीं करना होता है. लेकिन कई मामलों में इसके पीछे उनका अपना स्वार्थ भी छिपा होता है. किसी इंसान की बचपन की कोई घटना, इमोशनल हर्ट होना, चीजों को जल्दी पाने की जिद्द, जैसे कई चीजों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. मगर इस आदत से दूसरों को तो आप खुश कर लेते है, वहीं खुद बहुत परेशान रहते है. आपको आज हम इससे बाहर निकलने के तरीके बता रहे हैं... 

 

1. सबसे पहले अपनी प्राथमिकताओं को समझें

आपको सबसे पहले अपनी प्राथमिकताओं को समझने की जरुरत है. दूसरों से पहले आपको खुद के बारे में जरुर सोचना चाहिए. आपको अपनी जरूरतों और अपने काम को सबसे पहले प्राथमिकता देने की जरुरत है. अपने आप को या अपने काम को प्राथमिकता देने का ये मतलब नहीं है कि आप स्वार्थी है. ऐसे में आप खुद को मेंटली और फिजिकली स्ट्रांग रख पाएंगे. इसके साथ ही आप दूसरों की ज्यादा बेहतर तरीके से मदद भी कर पाएंगे. 

 

2. कभी भी न कहने में संकोच न करें 

यह सोचकर की दूसरों को बुरा लगा जाएगा, बहुत से लोग न नहीं कह पाते है. मगर इससे लोगों को निकलना होगा चाहिए. ये थोड़ा मुश्किल जरुर है मगर असंभव बिल्कुल भी नहीं. यह आपकी मेंटल हेल्थ को बहुत इफ्फेक्ट करता है. लेकिन सबसे पहले आपको अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में सोचना चाहिए. इसके साथ ही जिस काम को करने से आपका दिल मना कर दें, आप भी फौरन उसके लिए न कह दें. इससे आपको आंतरिक शांति की अनुभव होगी.

 

3. तकलीफ से बचने के लिए अपनी सीमाओं को करें निर्धारित

दूसरों को खुश रखने के लिए अगर आप अंदर ही अंदर क्रोधित हो रहे है और न चाहते हुए भी उस काम को कर रहे हैं, तो ऐसे में सिर्फ और सिर्फ आप अपना नुकसान कर रहे है. इसका एक ही समाधान है कि आप अपनी सीमाओं को निर्धारित कीजिए. आपको अपनी क्षमता से आगे जाकर ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे आपको तकलीफ हो. 

 


 

4. हर किसी को खुश रख पाना संभव नहीं

इस बात को आप जरुर समझ लें कि आपकी और आपके सामने वाले की जरुरतें अलग हो सकती है. आपने अपने इमोशन को अगर एक तरफ करते हुए सामने वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दे रखी है और इससे वह खुश हो जाता हो, वहीं आप इससे दुखी हो रहे है तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है. ऐसे में आप अपनी खुशियों से समझौता कर रहे होते है. सबसे ज्यादा खुद की केयर करना बहुत जरुरी है. हर समय हर व्यक्ति को खुश नहीं किया जा सकता है. 
अधिक खबरें
बिरहोर बच्चे की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने उठाए गंभीर कदम, रिम्स निदेशक को जांच रिपोर्ट जमा करने के निर्देश
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:45 PM

झारखंड के एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित बिरहोर समुदाय के एक नवजात बच्चे की मौत की खबर पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विभाग ने Raendra Institute of Medical Sciences (RIMS) के निदेशक को इस मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

Daily Covid Update: रांची में Corona के नए मामले आए सामने, 6 संक्रमित, कुल Positive केस 21
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:23 PM

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से हल्का इज़ाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जून 2025 को कुल 20 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. आज एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

सरकारी अस्पतालों में Youtubers और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक, मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया आदेश
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 9:14 PM

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि अनधिकृत मीडिया व यूट्यूबर्स को वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. मंत्री ने बताया कि ऐसे तत्व अस्पतालों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. निर्देश का उद्देश्य अस्पतालों में शांति, गोपनीयता और मरीजों की गरिमा को बनाए रखना है. स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण मजबूत करने के लिए कहा है.

Daily Covid Update: रांची में कोरोना के 7 नए मामले, कुल Positive मरीजों की संख्या पहुंची 16
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 8:14 PM

रांची जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में आज 27 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 432 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 31 संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 16 सक्रिय मामले हैं, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने जताया शोक
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 7:44 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए CM हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. डॉ शोभा जी ने अपना पूरा जीवन महिला स्वास्थ्य की सेवा में समर्पित किया था।, उनका चले जाना चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.