संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: होटल शिवाय ब्लू में सोमवार को पलामू राइफल संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राइफल शूटिंग खेल को जिले में और अधिक विस्तार देने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक की अध्यक्षता पलामू राइफल संघ के अध्यक्ष श्री अविनाश देव ने की. उन्होंने कहा, पलामू के युवाओं में शूटिंग खेल को लेकर गहरी रुचि है, और हम चाहते हैं कि उन्हें उचित मंच और तकनीकी मार्गदर्शन मिले. यदि कोई भी संस्था या व्यक्ति पलामू राइफल संघ से जुड़कर राइफल शूटिंग क्लब स्थापित करना चाहता है, तो संघ की जिला कमेटी उन्हें पूर्ण तकनीकी सहायता प्रदान करेगी. संघ के सचिव श्री सुमित वर्मन ने जानकारी दी कि राइफल संघ से जुड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. अब कोई भी इच्छुक व्यक्ति ₹1100 सालाना शुल्क देकर संघ का सदस्य बन सकता है. हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेल से जोड़ना है.
संरक्षक श्री बृजेश शुक्ला ने कहा: राइफल शूटिंग एक अनुशासित और लक्ष्य केंद्रित खेल है, जो युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक है. हम पलामू में इस खेल को विकसित करने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे. इस बैठक में उपाध्यक्ष श्री आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष श्री दीपेंद्र सिंह, लीगल एडवाइजर श्री कमलेश दुबे, और सदस्य श्री अमरेश कुमार, पंकज कुमार एवं मृत्युंजय कुमार भी उपस्थित रहे. सभी ने संघ की भावी योजनाओं पर सहमति जताई और जिले में शूटिंग खेल के प्रसार में सक्रिय योगदान देने का आश्वासन दिया. पलामू राइफल संघ की यह पहल न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा देगी, बल्कि युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के अवसर भी प्रदान करेगी.