न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ शक्ति कुंज की अध्यक्षता में मुखिया व पंचायत सचिवों की बैठक किया गया. मौके पर बैठक में मुख्य रूप से झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के बारे जानकारी दी गई. बैठक में कहा गया की जिनका भी मंईया सम्मान योजना का राशि नहीं मिल रहा है. उनका सूची तैयार करें. साथ मंईया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए राशनकार्ड में नाम, आधार कार्ड में नाम और बैंक पासबुक में नाम सही होना चाहिए. साथ सभी पंचायत सचिव और मुखियाओं को नया मंईया सम्मान योजना का फॉर्म लेने को कहा गया. पंचायत सचिव के द्बारा पात्र का जांच कर ही आवेदन को प्रखंड में जमा करने का निदेश दिया.
अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया की अभी बारिश का मौसम है वज्रपात और सर्पदंश का शिकार ग्रामीण हो रहें हैं. उनके बचाव के लिए उंचा वाले पेड़ के नीचे नहीं जाए. साथ ही अगर वज्रपात या सर्पदंश के शिकार होने पर अंचल कार्यालय में पोस्टमार्टम रिपोर्ट देना है. उनको मुआवजा के रूप में 4 लाख रुपए मिलेगा।साथ सीओ ने बताया कि प्रत्येक गांव में ग्राम रक्षा दल का गठन करें. उन्होंने कहा की भारत सरकार के द्बारा वज्रपात की जानकारी के लिए दामिनी बिजली चेतावनी एप्प आप मोबाइल में इंस्टॉल कर जानकारी ले सकते हैं. मौके बीपीआरओ राजेन्द्र बाड़ा, पंचायत मुखिया अजित तिर्की, पूजा कुजूर, सुशीला संवैया, अतेन सुरीन, पंचायत सचिव महेंद्र सिंह, युधिष्ठिर गोराई, अमृता बाड़ा, रोमा कुमारी आदि मौजूद थे.