न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर चौहन बस्ती निवासी बीसीसीएल कर्मी नागेश्वर चौहन की पुत्रवधू विमल देवी की संदेहास्पद स्थिति में आग से जलने से मौत हो गई. मृतका विमल देवी की उम्र 26वर्ष बताई जा रही है. मृतका की शादी नागेश्वर चौहान के पुत्र विक्की चौहान से मई 2022 में हुई थी.घटना बुधवार की देर शाम की बताई जा रही है.
मृतका विमल देवी की 2 वर्ष की एक पुत्री है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को मामले की जानकारी रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे मिली. इसके बाद केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय,सब इंस्पेक्टर धीरज मिश्रा,संजय शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने मृतका विमल देवी के मायकेवालों को घटना की जानकारी फोन कर दिया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैंप किए हुए है व मृतका विमल देवी के मायकेवालों का इंतजार कर रही है.
मामले में केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने कहा कि विमल देवी के जलकर मौत होने की सूचना मिली थी. मृतका गया जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सदमा की रहनेवाली थी. मृतका विमल देवी की शादी गोधर चौहान बस्ती निवासी बीसीसीएल कर्मी नागेश्वर चौहान के पुत्र विक्की चौहान से मई 2022 में हुई थी. परिजन के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई किया जाएगा.