न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धरती आबा बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का कल गुरुवार की रात निधन हो गया. रिम्स में अंतिम सांस ली. बता दें कि 27 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. और बेहतर इलाज का निर्देश दिया था. डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन की थी. बीते कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कई नेता पहुंचकर हाल-चाल की जानकारी ली थी. मंगल मुंडा सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे.
आज, शुक्रवार को मंगल मुंडा के भाई कानू मुंडा ने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर एक पोस्ट किया और अपने बड़े भाई मंगल मुंडा के निधन की जानकारी साझा की. और उन्होंने लिखा कि, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा मेरे बड़े भाई आज 29.11.2024 की रात को लगभग 12:30 बजे हमारे बीच नहीं रहे.
बताते चले कि भगवान बिरसा मुंडा के प्रपौत्र मंगल मुंडा खूंटी के पास 25 नवंबर को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनके इलाज के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. मंगल मुंडा के सिर में गंभीर चोट लगी थी. रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग की टीम ने उनका ऑपरेशन किया था.
अंतिम संस्कार का किया जा रहा बहिष्कार
बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के अंतिम संस्कार का बहिष्कार किया जा रहा है. गांव में अंतिम संस्कार नहीं करने देने को लेकर ग्राम सभा की बैठक की जा रही है. बैठक में हंगामा हो रहा है. मंगल मुंडा का निधन आज देर रात 12.30 बजे हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद शव खूंटी के उलिहातु गांव पहुंचेगा.
रिम्स पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, मंगल मुंडा को दी श्रद्धांजलि
सीएम हेमंत सोरेन रिम्स पहुंचे और मंगल मुंडा को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने मंगल मुंडा के भाइयों से बात किया. और अंतिम संस्कार से संबंधित जानकारी लिया. जिसके बाद मंगल मुंडा के शव लेकर परिजन उलिहातु के लिए रवाना होजाएंगे.