Sunday, Jul 13 2025 | Time 05:33 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


मेले मामा के डिवोर्स समारोह में जुलूल आना

और...वायरल हो गया एक डिवोर्स निमंत्रण कार्ड
मेले मामा के डिवोर्स समारोह में जुलूल आना
अजय लाल /  न्यूज 11 भारत,

 

रांची – हर भूल तेरी माफ़ की

तेरी हर खता को भूला दिया

गम है कि मेरे प्यार का

तूने बेवफाई का सिला दिया...

 

जी हा...सात फेरों का बंधन अटूट समझा जाता है. लेकिन यह फेरा कभी – कभी फंदा बन जाता है. और जब फेरा फंदा साबित होने लगे तो इंसान फंदे को दूर फेक देना चाहता है...और इसी को आधुनिक समाज डिवोर्स कहता है. फिलहाल चर्चा हो रही है भोपाल के एक शख्स की जिसे 17 सालों तक कानूनी लड़ाई के बाद पत्नी से अलग होने की इजाजत कानूनी तौर पर मिली. अमूमन ऐसे मौके पर लोग शांत होकर यादों को भूलाने की कोशिश करते हैं लेकिन भोपाल के एक शख्स ने इस अदालती डिवोर्स पेपर पर समारोह का आय़ोजन कर डाला. वह भी पूरे धूमधाम से. विवाह समारोह के दौरान छपने वाले शादी कार्ड के माफिक उसने डिवोर्स इन्विटेशन पत्र तक छपवा दिया.

 

दरअसल, कहानी भोपाल के रायसेन के रहने वाले एक शख्स की है. वर्षो पहले धूमधाम से शादी हुई थी. बाद की कहानी यह है कि शख्स पर 2005 में दहेज प्रताड़ना का केस हो गया. मामला अदालत की चौखट तक पहुंचा. और अब उस शख्स को तलाक मिल चुका है. और इसी अवसर को शख्स ने समारोह में बदलने की योजना बना डाली. बजाप्ता शादी कार्ड के माफिक डिवोर्स निमंत्रण पत्र छपवाया. कार्यक्रम की जानकारी दी कि कब कैसे कहां कौन सा आयोजन होने जा रहा है. (देखें तस्वीर).  18 सितम्बर को इस मौके पर एक प्रीतिभोज का भी आयोजन किया जा रहा है. इस कार्य में भाई वेलफेयर सोसायटी भोपाल ने शख्स को कानूनी मदद की थी. डिवोर्स निमंत्रण पत्र में लिखा हुआ है कि दहेज प्रताड़ना सीआरपीसी 125 डीभी जीतने के बाद भाई वेलफेयर सोसायटी भोपाल के संरक्षण में देश का पहला विवाह विच्छेद समारोह. इस समारोह में आप सादर आमंत्रित है. जाहिर तौर पर यह निमंत्रण शख्स ने अपने कुछ दोस्तों और परिवार को दी है. लेकिन सवाल है कि क्या बदलते समाज की नयी कहानी है.

 

मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन देखते ही देखते यह निमंत्रण पत्र वायरल दुनिया में जबरदस्त हिट हो रहा है.
अधिक खबरें
झारखंड का सबसे खतरनाक यह गांव, जहां साल भर में 500 से ज़्यादा बार होता हैं वज्रपात
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 3:42 PM

ऐसा गांव है, जिसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. राजधानी रांची के 50 किलोमीटर दूरी पर यह अनोखा गांव बसा है. दरअसल, इस गांव का नाम वज्रमरा हैं, जहां हर साल सैकड़ों बार आसमान से बिजली गिरती हैं. और यह गांव झारखंड के सबसे खतरनाक प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों में शुमार है, जो रांची से कुछ ही किलोमीटर दूर पर नामकुम प्रखंड में मौजूद हैं.

और..चीत्कार से दहल उठा था पटना का गर्दनीबाग, दमकल की बौछार के बीच खुद मलबा हटाते रहे एमएस भाटिया
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 7:07 PM

तारीख - 17 जुलाई 2000. वक्त - सुबह के नौ बजकर 20 मिनट. दिन - सोमवार. स्थान पटना का गर्दनीबाग का इलाका. आम दिनों की तरह इलाके में चहल पहल थी. कोई स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था तो किसी को दफ्तर जाने की जल्दबाजी थी. कुछ लोग अलसा रहे थे चुकि रविवार के बाद सोमवार आया था. और फिर अचानक जो कुछ हुआ उसने पूरे पटना में चीत्कार और कोहराम मचा दिया.

Maiya Samman Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख से लभुकों को मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 5:17 PM

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक अच्छी खबर है. अप्रैल माह की राशि अब लाभुकों के आधार लिंक बैंक खातों में भेजी जा रही है. इस बार पलामू जिले के 3,49,080 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. पहले योजना की राशि लाभुकों द्वारा दिए गए सामान्य बैंक खातों में भेजी जाती थी.

Jharkhand 10th Result 2025: ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले की बेटी बनी रांची की टॉपर, हासिल किए 97.40%, बनना चाहती है IAS
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:15 PM

राजधानी रांची के मेन रोड पर ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले अब्दुल रहमान आंखों में आंसू और चेहरे पर सफलता की खुशी लिए कहते हैं कि 'मुस्कुराहट मेरे होठों पर उभर आती है, जब मेरी बेटी स्कूल से घर आती है...'. बता दें कि, अब्दुल रहमान की बेटी तहरीन फातमा ने अपने पिता के सालों के अथक मेहनत का मान रखा और अपने परिजनों का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया. उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक तंगी की जंजीरों को तोड़ते हुए सफलता की ऐसी कहानी लिखी है, जिसकी चर्चा न सिर्फ राजधानी रांची बल्कि, पूरे राज्य में हो रही है.

बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं की तो शून्य घोषित होगा प्रॉपर्टी का ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 4:39 PM

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बुजुर्गों को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के अनुसार जो बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता से प्रॉपर्टी अपने नाम कराने या फिर उनसे गिफ्ट हासिल करने के बाद उन्‍हें अपने हाल पर छोड़ देते हैं, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है और अब ऐसी संतान की खैर नहीं है. जो बच्चे अपने माता-पिता से संपत्ति या फिर गिफ्ट लेने के बाद उन्‍हें ठुकरा देते हैं, तो उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी. शीर्ष अदालत के इस फैसले के अनुसार ऐसे बच्‍चों को प्रॉपर्टी या गिफ्ट या फिर दोनों लौटाने होंगे.