न्यूज 11 भारत
बगोदर /डेस्क: बगोदर नेशनल हाईवे पर आज, सोमवार की अहले सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत औंरा के पास खड़ी एक यात्री बस में तेज रफ्तार मछली लदी पिकअप वैन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि यात्री बस बंगाल से बिहार की ओर जा रही थी और औंरा के पास नेशनल हाईवे किनारे खड़ी थी. इसी दौरान बंगाल से आ रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बस से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया. क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
हादसे में बस सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. हालांकि, टक्कर के बाद कुछ देर के लिए बस में अफरा-तफरी मच गई. अधिकतर यात्री नींद में थे और अचानक हुए जोरदार धमाके से सहम गए. बस का पिछला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है.
स्थानीय निवासी शहादत अंसारी ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के करीब चार बजे की है. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक वैन चालक सरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.