Monday, Nov 11 2024 | Time 01:12 Hrs(IST)
झारखंड » पाकुड़


लुत्फुल हक ने दो घंटे तक ट्रेन में फंसे यात्रियों की बुझाई प्यास

एक हजार पानी बोतल यात्रियों को मुहैया कराकर दिलाई राहत
लुत्फुल हक ने दो घंटे तक ट्रेन में फंसे यात्रियों की बुझाई प्यास

न्यूज़11 भारत

पाकुड़/डेस्क:-
पाकुड़-कोटालपोखर के बीच तिलभीठा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को दो घंटे तक खड़ी ट्रेन में फंसे यात्रियों का समाजसेवी लुत्फुल हक ने पानी बोतल मुहैया कराकर प्यास बुझाने का काम किया. लुत्फुल हक ने तकरीबन एक हजार शीतल पानी बोतल मुहैया कराकर यात्रियों को राहत पहुंचाया. दरअसल बंगाल के फरक्का बैराज में ट्रक में आग लगी की घटना की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर गहरा असर पड़ा. इसमें मालदा से होकर गुजरने वाली हैदराबाद की एक एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल थी. यह ट्रेन तिलभीठा स्टेशन पर करीब दो घंटे तक खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों को पानी के लिए काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था. आग उगलती तेज धूप की वजह से ट्रेन में बैठे यात्रियों की मानों जान निकल रही थी. इनमें बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे. पानी के अभाव में यात्रियों का गला सूख रहा था. किसी तरह का कोई उपाय नहीं होता देख, कुछ यात्रियों ने फोन घुमाना शुरू किया. इसी बीच समाजसेवी लुत्फुल हक को सूचना मिली कि यात्रियों को पीने के पानी की सख्त जरूरत है. पानी के लिए यात्रियों का बहुत बुरा हाल है. वहीं सूचना मिलते ही समाजसेवी लुत्फुल हक बिना वक्त गंवाए सीधे तिलभीठा स्टेशन पहुंचे. उन्होंने बाजार से पानी बोतल लाकर यात्रियों को मुहैया कराया. उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से यात्रियों को पानी बोतल पहुंचाया. ट्रेन के हर डिब्बे में जाकर यात्रियों को पानी बोतल मुहैया कराया. इसमें स्थानीय कलाम शेख, याकूल शेख सहित अन्य युवाओं ने लुत्फुल हक के इस नेक काम में हाथ बंटाने में सहयोग किया. इधर तेज धूप और भीषण गर्मी में तप रहे ट्रेन में बैठे यात्रियों ने पानी मिलने से राहत की सांस ली. यात्रियों ने समाजसेवी लुत्फुल हक का आभार जताया. उल्लेखनीय है कि लुत्फुल हक सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए देश-विदेशों में सम्मानित भी हुए हैं. कोलकाता, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों के साथ-साथ लंदन और सिंगापुर में भी नामचीन हस्तियों के हाथों अवार्ड से नवाजे गए हैं.

अधिक खबरें
घर से बरामद किया विवाहिता का जला शव, जांच में जुटी पुलिस
अक्तूबर 16, 2024 | 16 Oct 2024 | 10:35 AM

पाकुड़ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तिलभिठा गांव में एक घर में विवाहिता का जला हुआ शव बरामद किया गया है. मृतक महिला का नाम कुलशन बीवी बताया जा रहा है. यह हादसा है या हत्या अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

बंद मकान में हुआ बम विस्फोट, इलाके में फैली सनसनी; जांच में जुटी पुलिस
सितम्बर 26, 2024 | 26 Sep 2024 | 8:57 AM

जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड में अचानक बम विस्फोट से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जानकारी ली मामला मालपहारी ओपी सदर प्रखंड के नगरनबी गांव में बीते देर रात अचानक बम विस्फोट होने से इलाके में सनसनी फैल गई

चौकीदार सीधी नियुक्ति को लेकर परीक्षा आज
सितम्बर 15, 2024 | 15 Sep 2024 | 8:46 AM

पाकुड़ जिले में चौकीदारों की सीधी नियुक्ति को लेकर आज, 15 सितंबर 2024 को लिखित परीक्षा होनी है. इसके लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

पाकुड़ में CBI की दबिश, कोल ट्रांसपोर्टर के ठिकाने पर चल रही छापेमारी
अगस्त 29, 2024 | 29 Aug 2024 | 3:10 AM

पाकुड़ में सीबीआई के दबिश की सूचना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ के बड़े कोल ट्रांसपोर्टर सह ठेकेदार हकीम मोमिन के ठिकानों पर CBI की टीम छापेमारी कर रही है.

झारखंड में बीजेपी की विधानसभा चुनाव की तैयारी और होगी तेज, झारखंड बीजेपी को मिला एक हेलीकॉप्टर
अगस्त 27, 2024 | 27 Aug 2024 | 11:11 AM

झारखंड में बीजेपी की विधानसभा चुनाव की तैयारी और तेज होगी. झारखंड बीजेपी को केंद्रीय इकाई ने एक हेलीकॉप्टर भेजा है.