न्यूज 11 भारत
पलामू /डेस्क: पलामू जिले के चियांकी तेलिया बांध के रहने वाला महेंद्र मेहता जो की एक किराना दुकान चलाकर किसी तरीके से अपने घर परिवार का भरण पोषण का काम करते थे लेकिन उनके बेटे राजा मेहता ने ड्रीम 11 में 3 करोड रुपए जीतकर अपने घर वालों घरवालों को भी चौंका दिया, इसकी जीत की खबर सुनने के बाद आसपास के लोग इससे मिलने और बधाई देने के तांता लगा हुआ है.
खेल-खेल में dream11 से जीता 3 करोड़ रूपया
दरअसल, पलामू के चियांकी स्टेशन के पास रहने वाले महेंद्र मेहता का छोटा सुपुत्र राजा मेहता उर्फ रवि किशन ने खेल-खेल में ही 3 करोड़ रूपया जीत ली हैं. ड्रीम 11 से जीत की खुशी में घर वाले और आसपास के लोग सुबह से ही बधाई दे रहे हैं. बता दें कि राजा मेहता घर मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करता है घर में उसके दो बड़ी बहन और एक बड़ा भाई है और उसके पिता किराना दुकान चलाकर किसी तरीके से घर का भरण पोषण करते थे दोनों बहन की शादी के बाद घर पर कर्ज भी काफी ज्यादा हो चुका था और किराना दुकान से घर का भरण पोषण और कर्ज चुका पाना बहुत मुश्किल होता दिख रहा था.
राजा मेहता उर्फ रवि किशन मैट्रिक का एग्जाम इसी साल दिया हैं और अपने घर स्थिति को देखते हुए वह बाहर कमाने के लिए भी चला जाता था लेकिन उससे भी घर का पूरा मेंटेनेंस कर पाना थोड़ा मुश्किल था लेकिन किसी ने कहा कि dream11 से यदि खेलोगे तो जीत सकते हो dream11 में खेलने की लालच ने उसे कई बार अपने ही दुकान का सामान खरीदने के पैसे भी dream11 में लगाकर खेला करता था जिसके चलते उसके पिता महेंद्र मेहता कई बार उसे डांटे भी थे.
उनके पिता महेंद्र मेहता ने कहना था कि फालतू के पैसे को क्यों बर्बाद करते हो इन पैसों से घर का कुछ काम हो जाएगा, लेकिन फिर भी राजा मेहता उर्फ रवि किशन हार नहीं मानी और लगातार dream11 में पैसा लगाकर गेम खेलता रहा कि शायद किसी न किसी एक दिन उसकी किस्मत चमकेगी कई महीने बीत गए और आखिरकार वह दिन आ ही गया जिस दिन उसने अपने घर वालों का और अपना सपना पूरा कर लिया आखिरकार 9 अप्रैल को होने वाले मैच में उसने पैसे लगे और भगवान ने साथ दिया और dream11 से 3 करोड़ रूपया जीत गया. इसके बाद घर वालों का और आसपास के लोग जब सुने तो सुनकर चौंक गए.

वही उसके पिता महेंद्र मेहता भी कह रहे हैं कि हमें विश्वास नहीं था कि हमारा लड़का dream11 में जीत सकता था हमने कई बार उसे डाटा भी था कि पैसे बर्बाद मत करो लेकिन आज dream11 में 3 करोड़ रुपए जीतकर हमारे सारे सपनों को साकार कर दिया.
Note- ड्रीम 11 में अपने मेहनत के लगभग लाखों रुपय गंवा कर तीन करोड़ रुपये जीत कर पलामू का एक युवक ने भले ही अपने आर्थिक स्थिति ठीक कर ली हो लेकिन आपको याद करते चले की dream11 एक जुआ की तरह है एक बार लत लगने पर आपकी मेहनत की सारी कमाई भी लग सकती है यह एक लक की तरह है जिस तरीके से जुआ में आप खेलते हैं और जीतने की हर संभव कोशिश करते हैं लेकिन हारते चले जाते हैं उसी तरीके से dream11 भी है अगर एक बार इसका लत लग गया तो शायद आप का जमा पूंजी भी लग सकता है न्यूज़ 11 भारत अब तमाम दर्शकों से यही अपील करता है कि dream11 में सावधानीपूर्वक और अपनी समझदार या सूझबूझ से ही खेल ले क्योंकि यह एक जुआ है और जुआ की लत बहुत ही खराब होती है किस्मत हर किसी का साथ नहीं देता.