न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज रांची के नामकुम अंचल कार्यालय में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब स्थानीय लोग विभिन्न प्रमाणपत्रों और म्यूटेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर विरोध जताने लगे. लोगों का आरोप है कि पंजी-2, म्यूटेशन, जाति एवं आवासीय प्रमाणपत्र सहित अन्य कार्यों में अत्यधिक देरी हो रही हैं.
कार्यालय में मौजूद अंचल अधिकारी (सीओ) और सीआई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हंगामा करने वाले लोग दलाल प्रवृत्ति के है, जिन्हें कार्यालय परिसर से बाहर भेजा गया. स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.