Saturday, Jul 19 2025 | Time 09:15 Hrs(IST)
  • झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ला रही नया कानून
  • 23 जुलाई को पलामू प्रमंडलीय कांग्रेस कमेटी का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा आयोजित
  • भारत के 34 मछुआरों को बांग्लादेश ने पकड़ा, वापसी के लिए केंद्र सरकार ने बनाया दबाव
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड


120 महिलाओं के नाम पर उठाया लोन, डेढ़ करोड़ की राशि लेकर युवक हुआ फरार

विरोध में महिलाओं ने किया सड़क जाम, भारत फाइनेंस नामक कंपनी के कर्मी भी कटघरे में
120 महिलाओं के नाम पर उठाया लोन, डेढ़ करोड़ की राशि लेकर युवक हुआ फरार

संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत


गावां/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के जमडार निवासी रविशंकर मोदी नामक एक युवक ने गांव की ही 120 महिलाओं के नाम पर लोन उठाया, और करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है. बता दें कि बीते चार साल से रविशंकर मोदी लोन देने वाले कर्मियों से मिलकर महिलाओं को लोन दिलाने का काम करता था. फाइनेंस कर्मियों को खिला पिलाकर उन्हीं महिलाओं को लोन दिलाता था जिसका पैसा वो बेवकूफ बनाकर खाता से निकाल सके. यह वाकया करीब चार साल से चल रहा था. इस दौरान दो दर्जन से अधिक ऐसी महिलाएं थी जिनका लोन उसे बताए बगैर लिया और उसे नियमित समय पर चुका भी रहा था. यही कारण है कि महिलाओं को इस बात का पता देर से चला. 

 

इसी तरह करते करते 100 से अधिक महिलाओं के नाम पर लोन पास करवाकर आधार अपडेट करवाने के बहाने अंगूठा लगवाकर उसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. और मौका देखकर अपने घर को भी 35 लाख रुपये में गांव के ही एक व्यक्ति को बेचकर लखनऊ फरार हो गया है. जब कंपनी के कर्मियों द्वारा लोन की राशि जमा करने के लिए महिलाओं को कहा गया तब  महिलाओं के पसीने छूटने लगे. महिलाओं ने जब कहा कि उन्होंने लोन लिया नहीं है तो कम्पनी के लोगों ने बताया कि 120 महिलाओं के खाते मे लोन पास हुआ है. धीरे धीरे खुलासा हुआ कि सभी महिलाओं के नाम पर लोन पासकर रविशंकर मोदी पैसा धोखे से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है. 

 

इधर शुक्रवार को वह अपने घर व दुकान का सारा सामान पिकअप में लादकर यूपी फरार होने वाला था कि महिलाओं ने वाहन को पकड़ लिया. व कड़ाई से रविशंकर मोदी के बारे में पूछताछ करने लगी. इसकी सूचना थाना को मिली तो चालक व वाहन को समान समेत थाना ले आये. शनिवार सुबह थाना से निकलकर वाहन पुनः जमडार पहुंचा था. तो फिर से महिलाओं ने वाहन को रोककर बलहारा-पटना पथ को जाम कर दिया. करीब 3 घण्टे तक सड़क जाम रहा इसके बाद गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र गावां अंचलाधिकारी अविनाश रंजन जमडार पहुंचे व महिलाओं से जानकारी ली व आरोपी के सामान को जब्त करते हुए उसे सील करने व उसपर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब महिलाओं ने जाम हटाया. कई महिलाओं ने बताया कि किसी महिला के नाम पर 35 हजार तो किसी के नाम पर 40 हजार, तो किसी के नाम पर 50 हजार का लोन उठाया है. उन्हें समूह लोन देने वाली कंपनी भारत फाइनेंस से जब लोन जमा करने का प्रेशर आने लगा तब लोन की जानकारी हुई.

 

कहा कि फर्जीवाड़ा कर ग्रामीण महिलाओं को पहले कम्पनी की मिलीभगत से लोन दिलवाया और बाद में उसके खाते से पैसा निकालकर फरार हो गया है. आरोपी युवक के घर का सामान व समान ले जा रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इधर थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि महिलाओं ने फर्जीवाड़ा कर लोन के पैसे गबन करने का विरोध करते हुए सड़क जाम किया था. सूचना पर पहुंच कर जाम हटवाया गया है साथ आरोपी के समान को जब्त किया गया है. साथ ही आवेदन मिलने पर एफआईआर करने की बात कही है.
अधिक खबरें
Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 6:16 AM

झारखंड में फिलहाल मानसून कमजोर पड़ गया है, जिससे लगातार हो रही बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती हैं. हालांकि मानसून का ये हाल शायद ही कुछ दिन रहने वाला हैं क्योंकि दोपहर बाद राज्य के कुछ हिस्सों में एक या दो बार मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.

चाईबासा में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया, सड़कों पर किया प्रदर्शन
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:51 PM

सदर प्रखंड के तमाड़बाध पंचायत के पांच गांव दुम्बीसाई, तोलगोए, खप्पर साईं, सिकुरसाई, तामाडबाध और गौशाला में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सभी मानकी मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, कॉलेज के छात्रों एवं महिला समिति की सदस्यों ने पदयात्रा की.

लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.