Friday, Nov 1 2024 | Time 05:18 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


शराब फैक्ट्री संचालक जगदीश साव अभी भी पुलिस की रडार से बाहर

तीन अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार
शराब फैक्ट्री संचालक जगदीश साव अभी भी पुलिस की रडार से बाहर

कृपा शंकर/ न्यूज़11 भारत,


बोकारो/डेस्क: बोकारो औधोगिक क्षेत्र में 28 मार्च को एक शराब फैक्ट्री का उद्भेदन बोकारो पुलिस ने किया था. यह अवैध शराब फैक्ट्री मिनरल्स वाटर की आड में चलाया जा रहा था. देर रात यहां अवैध शराब निर्माण का काम चलता था, जिसे जिला सहित अन्य स्थानों पर खपाया जाता था. करीब साल भर से इस फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. करीब 1.36 करोड़ लाख की अवैध शराब बरामदगी से पूरा जिला सहित प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ गई थी. बोकारो एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस को छापेमारी करनी पड़ी. इस भंडाफोड़ के बाद डीसी, उतरी छोटानागपुर क्षेत्र के आईजी, यहां तक की उत्पादन सचिव को भी रांची से निरीक्षण के लिए आना पड़ा.

 

लेकिन इतने दिन में पुलिस को सफलता के हाथ सिर्फ चंद मोहरे ही लगे. जबकि इस फैक्ट्री का मुख्य सरगना जगदीश साव अभी भी पुलिस की रडार से बाहर है.

 


 

वहीं, उस फैक्ट्री से संबंध रखने वाला प्लाट धारक विजेंद्र कुमार सहित एक मजदूर को पुलिस ने कुछ दिन पूर्व पकड़ा था. वहीं, रविवार को तीन अन्य अप्राथमिकी अभिव्यक्तियों की गिरफ्तारी कर पुलिस खानापूर्ति करने में लगी हुई है. इसी क्रम में रविवार को विशाल सिंह, रितेश सिंह, रमेश महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

 

अधिक खबरें
पेटरवार में उत्पाद विभाग की छापेमारी, 8000 किलोग्राम जावा महुआ और 450 लीटर अवैध शराब जब्त
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 5:36 PM

बोकारो जिला प्रशासन द्वारा अवैध शराब के निर्माण पर नकेल कसने के अभियान के तहत बुधवार को पेटरवार थाना क्षेत्र के बिलहोरब्डा में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में 8,000 किलोग्राम जावा महुआ और 450 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त की गई.

तेनुघाट उपकारा जेल का औचक निरीक्षण, सब्जी काटने वाली चाकू और खैनी बरामद
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 4:42 PM

निरीक्षण के दौरान पुरुष और महिला वार्डों के साथ-साथ अस्पताल वार्ड और पूरे जेल परिसर की गहन तलाशी ली गई. तलाशी अभियान के दौरान किसी भी कैदी वार्ड से एक सब्जी काटने वाली चाकू और खैनी के अलावा कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.

अनियंत्रित मारुति वैन गिरी खाई में, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:26 PM

घायल की पहचान 70 वर्षीय भीम रवानी के रूप में हुई है, जो कुरपनिया निवासी और सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी हैं. अस्पताल में चिकित्सक डॉ. रुखसाना ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. भीम रवानी के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिससे सिर फट गया और बाएं पैर में भी चोट लगी है

गोमिया और बेरमो विधानसभा में अंतिम दिन पति पत्नी सहित 14 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 7:22 PM

मंगलवार को बेरमो अनुमंडल कार्यालय, तेनुघाट में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के तहत गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 और बेरमो विधानसभा क्षेत्र संख्या 35 के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए

फुसरो में आवारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट से सड़क हादसों में कमी की पहल
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 7:12 PM

फुसरो के नये रोड के छात्रों ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक अनोखी पहल की है, जिसके तहत आवारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है. इस पहल का उद्देश्य रात के समय वाहन चालकों और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है