कृपा शंकर/ न्यूज़11 भारत,
बोकारो/डेस्क: बोकारो औधोगिक क्षेत्र में 28 मार्च को एक शराब फैक्ट्री का उद्भेदन बोकारो पुलिस ने किया था. यह अवैध शराब फैक्ट्री मिनरल्स वाटर की आड में चलाया जा रहा था. देर रात यहां अवैध शराब निर्माण का काम चलता था, जिसे जिला सहित अन्य स्थानों पर खपाया जाता था. करीब साल भर से इस फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. करीब 1.36 करोड़ लाख की अवैध शराब बरामदगी से पूरा जिला सहित प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ गई थी. बोकारो एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस को छापेमारी करनी पड़ी. इस भंडाफोड़ के बाद डीसी, उतरी छोटानागपुर क्षेत्र के आईजी, यहां तक की उत्पादन सचिव को भी रांची से निरीक्षण के लिए आना पड़ा.
लेकिन इतने दिन में पुलिस को सफलता के हाथ सिर्फ चंद मोहरे ही लगे. जबकि इस फैक्ट्री का मुख्य सरगना जगदीश साव अभी भी पुलिस की रडार से बाहर है.
वहीं, उस फैक्ट्री से संबंध रखने वाला प्लाट धारक विजेंद्र कुमार सहित एक मजदूर को पुलिस ने कुछ दिन पूर्व पकड़ा था. वहीं, रविवार को तीन अन्य अप्राथमिकी अभिव्यक्तियों की गिरफ्तारी कर पुलिस खानापूर्ति करने में लगी हुई है. इसी क्रम में रविवार को विशाल सिंह, रितेश सिंह, रमेश महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.