न्यूज़11भारत
रांची: राज्य भर में जमीन से संबंधित राजस्व का कार्य चार दिनों के बाद कल से शुरू हो जाएगा. जमीन के म्यूटेशन से लेकर रसीद कटाने सहित सभी तरह के कार्य के लिए चार दिनों से हो रहा इंतजार खत्म हो जाएगा. दरअसल झारभूमि पोर्टल पर छेड़छाड़ रोकने, बेहतर सुरक्षा, गुणवत्ता और तेजी (तीव्रता) के साथ कार्य कर सके इसके लिए 13 जनवरी से सर्वर डाउन है. क्योंकि, झारभूमि पोर्टल को Jharkhand State Data Centre (JHSDC) के Server में Shift (स्थानांतरण) किया जा रहा है. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग कि ओर से कहा गया था कि 16.01.2022 तक झारभूमि पोर्टल का Server Down रहेगा तथा इससे संपादित होने वाले सभी राजस्व कार्य बंद रहेंगे. अब 17 जनवरी को जब सरकारी दफ्तर खुलेंगे तो अंचलों में राजस्व का काम, प्रमाण पत्र जारी करने सहित अन्य काम हो सकेगा. दूसरी ओर आम लोग भी रसीद कटवाने के साथ आवेदन कर सकेंगे.
क्या है झारभूमि पोर्टल
झारखंड भू-राजस्व विभाग का आधिकारिक पोर्टल है झारभूमि पोर्टल. इसमें पूरे राज्य की जमीन से संबंधित आंकड़े व दस्तावेज अपलोड किए गए हैं. दाखिल खारिज से संबंधित जानकारियां एक क्लिक में ही मिल जाती हैं. साथ ही घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन का लगान इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है. जमीन के म्युटेशन से संबंधित आवदेन और उसकी स्थित इस पोर्टल पर देखी जा सकती है.