NEWS11 स्पेशलPosted at: मार्च 19, 2022 कुर्ता फाड़ होली खेलने वाले लालू आज हैं अकेले
न्यूज़11 भारत
रांची: कभी अपने आवास पर कुर्ता फाड़ होली फगुआ खेलने वाले लालू यादव आज अकेले रिम्स में पडे हुए हैं. समय इंसान को कहां से कहां पहुंचा देता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव है. चारा घोटाले डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को सजा सुनाई गई है और फिलहाल वे रिम्स के पेइंग वार्ड में अकेले पड़े हुए हैं. कभी लालू यादव पटना स्थित अपने आवास पर जमकर होली खेलते थे. कई तरह के पकवान बनते थे. हजारों लोग उनके आवास पर आते थे, होली खेलने के साथ-साथ उन्हें होली की मुबारकबाद देते थे. मगर अभी उन्हें रिम्स के डॉक्टरों की सलाह पर ही खाना दिया जा रहा है. सादा और सामान्य भोजन खाने को लालू यादव विवश हैं. लालू यादव का क्रिएटिन बहुत बड़ा हुआ है उन्हें बस त्यौहार को देखते हुए आधा पुवा और एक दो पीस मछली की खाने की छूट दी गई है.