अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी मकोली में एक बंद आवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली. घटना सीसीएल कर्मी विकास दास के क्वार्टर नंबर B-41 की है. चोरी की इस घटना से कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार, विकास दास अपने परिवार के साथ ससुराल गए हुए थे. शुक्रवार सुबह उनके पड़ोसी ने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था, बक्सा और आलमारी टूटी हुई मिली.
फिलहाल चोरी गए सामान की सही जानकारी नहीं मिल पाई है, क्योंकि विकास दास के लौटने के बाद ही इसका आकलन किया जा सकेगा. स्थानीय लोगों ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.