Saturday, Jul 19 2025 | Time 04:58 Hrs(IST)
झारखंड


जानिए रांची के एतिहासिक तपोवन मंदिर का इतिहास

जानिए रांची के एतिहासिक तपोवन मंदिर का इतिहास

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: राजधानी रांची में रामनवमी के दिन शोभा यात्रा और जुलूस, विशाल महावीरी झंडे का साथ हर साल निकाली जाती है. ढोल और नगाड़ो की गूंज के साथ शहर के विभिन्न अखाड़ो के जुलूस आपस में मिलते हुए विशाल शोभा यात्रा की रूप में तपोवन मंदिर पहुंचते है. तपोवन मंदिर शहरवासियों के लिए आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है. तपोवन मंदिर में पहली बार साल 1929 में महावीरी झंडे की पूजा हुई थी. इस झंडे को महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर से लाया गया था. यह झंडा आज भी सुरक्षित है और हर साल इस झंडे की पूजा भी होती है. 

 

बता दे कि तपोवन मंदिर का निर्माण कब और किसने कराया यह आज भी एक रहस्य है. मंदिर के परिसर में महंत बंटेकेश्वर दास(1604) और महंत रामशरण दास(1686) की समाधि भी है. इसके बाद जीतने भी महंत हुए, उनकी इच्छानुसार उन्हें बनारस में जल समाधि दे दी गई. अयोध्या से तपोवन मंदिर के महंत का चयन किया जाता है.

 


   

फिलहाल जिस जगह तपोवन मंदिर से उस स्थान पर बकटेश्वर महाराज तपस्या करते थे. किंवदंतियों की माने तो महाराज के भजन के वक्त जंगली जानवर भी आते थे. एक दिन एक अंग्रेज अफसर ने बाघ को गोली मार दी. जिसके बाद बाबा ने गुस्सा हो कर अफसर को श्राप दे दिया. जब अफसर ने अपनी भूल मान ली तो बाबा ने उन्हें शिव मंदिर की स्थापना करने के लिए कहा. यह शिवलिंग मंदिर परिसर में आज भी मौजूद है. मंदिर में कई और देवी-देवताओं की भी प्रतिमा स्थापित है. मंदिर के गर्भ गृह में सौ साल पुरानी भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा भी है. इसके साथ ही रातू महाराज के किले से पूर्वजों की लाई हुई बजरंग बली की मूर्ति भी है. मंदिर आने वाले श्रधालुओं का ये मानना है कि वे जो भी मन्नत मानते है वो सभी पुरी होती है.


 
अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.