अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
खूंटी/डेस्क: जिले की पुलिस को दो अलग-अलग स्थानों से गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पहली घटना खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिस्सू उरांव टोली में सामने आई, जहां सरकारी स्कूल के पास चार युवक हथियारों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. सूचना मिलते ही पु०नि० सह थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित कर कार्रवाई की गई. मौके से चार अपराधियों को अवैध हथियार, गोलियां, कारतूस, मोबाइल, मोटर साइकिल और एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उन्होंने सिग्नल ऐप के जरिए पीएलएफआई संगठन के सदस्यों से संपर्क में होने और संगठन के नाम पर दहशत फैलाकर गोलीबारी करने की साजिश का खुलासा किया.
गिरफ्तार आरोपी हैं
1. पवन लोहरा (22 वर्ष)
2. विवकी लोहरा (19 वर्ष)
3. अमित लोहरा (18 वर्ष)
4. अभिषेक करेकट्टा (19 वर्ष)
बरामद सामग्रियों में शामिल हैं:
- देशी पिस्टल (1),
- जिंदा कारतूस (8),
- मैगजीन (2),
- मोबाइल फोन,
- चाकू,
- मोटर साइकिल व स्कूटी.
वहीं दूसरी ओर, खूंटी बाजार टांड़ में तीन युवक हथियार लेकर शराब पीते हुए ग्रामीणों को डरा रहे थे. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपी ने हथियार के दम पर लूट की योजना बनाने की बात कबूली.
गिरफ्तार आरोपी का नाम है
- सागर मुंडा (25 वर्ष), निवासी – भंडरा मुंडा, थाना – मुरहू, खूंटी
- बरामद सामग्री:
- एक देशी पिस्टल
- दो जिंदा कारतूस
अपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अपराधियों में से पवन लोहरा, विवकी लोहरा व अन्य के खिलाफ पहले से ही खूंटी, धुर्वा और गुमला थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हथियार अधिनियम, और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं.
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
मोहन कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी, खूंटी,विकास कुमार, आदित्य कुमार, अमित माजी, अरुण कुमार, मणि दीप, चन्दन कुमार समेत खूंटी थाना के सशस्त्र बल.
खूंटी पुलिस की इस तत्परता और साहसिक कार्रवाई से एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई और इलाके में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ है.
यह भी पढ़ें: श्रावणी मेला बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग, होटल एवं खाद्य सामग्रियों का दर निर्धारित