विश्वकर्मा भारती/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: जारंगडीह स्थित यूनियन कार्यालय में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय समिति की बैठक संपन्न हुई. यहां मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मों शब्बीर, क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस, उपाध्यक्ष सुषमा कुमारी, मों सनाउल्लाह, सहसचिव दयाल यादव,जितेंद्र पासवान,कोषाध्यक्ष धनेश्वर यादव आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में कथारा कोलियरी, जारंगडीह कोलियरी, स्वांग फेस टू कोलियरी, आर.आर शॉप,कथारा एवं स्वांग वाशरी,गोविंदपुर कोलियरी के शाखा अध्यक्ष एवं सचिव सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए. पूरे क्षेत्र में संगठन को पहले से ज्यादा और मजबूत एवं सशक्त बनाने सहित सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई.. साथ ही सभी परियोजना में मांग पत्र देने के बाद जीएम कार्यालय में विशाल प्रदर्शन कर मांग पत्र देने का फैसला लिया गया. कार्यकारी अध्यक्षों, क्षेत्रीय सचिव सहित क्षेत्रीय यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन के महिमा मंडन करने से नहीं बल्कि मजदूरों के हक और अधिकारों को दिलाने के लिए प्रबंधन से आंख से आंख मिलाकर संघर्ष करने का नाम राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन है. मजदूर मसीहा स्वर्गीय राजेंद्र बाबू ने संगठन को अपने त्याग समर्पण और खून पसीने से सींचा है. जिसके बाद हमारे लोकप्रिय विधायक एवं संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जयमंगल ऊर्फ अनूप सिंह अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. कहा कि विधायक अनुप बाबू के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर आरसीएमयू पूरी ईमानदारी और ताकत से मजदूरों के हित में काम कर रही है. दिन प्रतिदिन सीसीएल प्रतिष्ठान के मजदूरों का जुड़ाव हमारे संगठन से बढ़ता चला जा रहा है. कहां की हमारे संगठन में व्यक्तिगत विचार हो सकता है लेकिन फैसला सामूहिक रूप से करने का सिद्धांत है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जारंगडीह अस्पताल सहित मजदूरों के विभिन्न समस्याओं के समाधान करने की मांग को लेकर बहुत जल्द जारंगडीह परियोजना प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जाएगा. अगर चिकित्सक सहित अन्य सुविधाएं अस्पताल में नहीं दी गई तो परियोजना का चक्का जाम किया जाएगा. इस मौके पर एनएन मिश्रा, उत्तम कुमार,राजेन्द्र दास, हृदय नारायण, कृष्णा शर्मा, मों इस्लाम, मों शहादत हुसैन,संतोष पांडेय,राकेश कुमार,संतोष मंडल,कार्तिक राम,नारायण मंडल,राजेंद्र तिवारी, रामाधार विश्वकर्मा, टिंकू पंडित,रविशंकर दुबे,उत्तम मुखी,मो इरशाद,कृष्णा उर्फ बाबा,मो इफ्तिखार,कार्तिक सिंह, मुकेश पासवान आदि लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं की समीक्षा को लेकर सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक