Monday, Jul 7 2025 | Time 06:49 Hrs(IST)
क्राइम


कलयुगी पिता ने 10 वर्षीय बेटी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

कलयुगी पिता ने 10 वर्षीय बेटी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: देश में आए दिन कई अपराधिक घटनाएं होती रहती है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सामने आया है. जिससे हर कोई हैरान रह गया है. बता दें कि पुलिस ने सरायख्वाजा थाना के खानपुर अकबरपुर गांव में बीते 30 नवंबर को दस वर्षीय मासूम रागिनी सोनकर हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी की दस साल की मासूम का हत्यारा और कोई नहीं बल्कि उसका ही कलयुगी पिता निकला.पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि जौनपुर के SP देहात शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते 30 नवंबर को सरायख्वाजा थाना इलाके के ग्राम खानपुर अकबरपुर में एक दस वर्षीय बच्ची रागिनी सोनकर मृत पायी गयी थी.इस हत्याकांड का पुलिस के द्वारा खुलासा कर लिया गया है. इस घटना का आरोपी उसका ही पिता निकला.जौनपुर के SP ने आगे बताया कि आरोपी पिता का किसी और के साथ अवैध संबंध था. जिसकी जानकारी उसकी बेटी रागिनी सोनकर को हो गयी थी.और वो बार-बार अपने पिता से पैसे के मांग कर रही थी. ये बात किसी को ना पता चले इसके लिए आक्रोशित पिता ने अपने ही बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को घर के पास खाली प्लाट वाले खेत में फेंक दिया था.शव को ठिकाने लगाने में आरोपी ने कोई कसर नहीं छोड़ा. ज्ञात हो कि बीते 29 नवम्बर को आरोपी पिता रिंकू सोनकर अपने ससुराल के शादी समारोह में शिरकत करने आया हुआ था.बच्ची की हत्या की घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी. 


आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए फरार आरोपी पिता रिंकू सोनकर को नगर के पचहटिया तिराहे आजमगढ़ रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इस घटना के समय बच्ची रागिनी सोनकर द्वारा पहने गए कपड़े समेत अन्य वस्तुओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
अधिक खबरें
रांची में साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामान के साथ 3 गिरफ्तार
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 5:09 AM

रांची पुलिस ने साइबर अपराध के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नामकुम के महुआ टोली क्षेत्र में की गई, जहां एक छापेमारी के दौरान इन साइबर अपराधियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.

अमन साहू गैंग के शूटर चन्दन साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई, 16 जुलाई को कोर्ट सुनाएगा फैसला
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 4:23 PM

अवैध हथियार और चोरी के मोटरसाइकिल रखने के मामले में आतंक का प्रयाय रहे अमन साहू गैंग के अपराधी चंदन साव की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी है. दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात ATS की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. 16 जुलाई को कोर्ट फैसला सुनाएगा.

पूरे भारत में सक्रिय है  तिवारी गैंग, तरह-तरह के तरीकों से करता है लूटपाट
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:59 AM

मधुबनी पुलिस को काफी मेहनत के बाद उस समय बड़ी सफलता मिली जब नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने एक बैंक से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया .पूछताछ में उसे उक्त व्यक्ति ने अपना परिचय देने के साथ ही अपने गिरोह का खुलासा करते हुए कहा कि वह तिवारी गैंग का सदस्य हैं जिनका काम पूरे भारत में लोगों से रुप

दिल्ली: नौकर ने डांट से नाराज़ होकर की महिला और बेटे की हत्या, घर के बाहर से बंद मिला दरवाज़ा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:07 PM

दिल्ली के लाजपत नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बुधवार सुबह 42 वर्षीय महिला रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. रुचिका का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में खून से लथपथ मिला. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था.

ऑपरेशन
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 3:53 PM

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मुरी ने तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु एक सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत एक बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. यह अभियान ऑपरेशन "NARCOS" के तहत मुरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया, जो कि आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर और इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ.