न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: Aiims Deoghar Recruitment 2024- नौकरी की तलाश में भटक रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बताते चले, की देवघर जिले के देवीपुर ब्लॉक स्थित एम्स में सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) के पद पर बहाली निकली है. इस नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. उम्मीदवार
19 मई 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे यानी की यह आवेदन की अंतिम तिथि है. एम्स देवघर (Aiims Deoghar) में सीनियर रेजिडेंट के पद पर
99 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. Apply Link
aiimsdeoghar.edu.in
जानें शैक्षणिक योग्यता
इस पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास एमडी, एमएस या डीएनबी (MD, MS or DNB) से पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) डिग्री होनी चाहिए. एम्स देवघर में भर्ती 1 साल के लिए अनुबंध के आधार पर निकाली गई है. यदि सेवा संतोषजनक रही तो इसे एक वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकता है.
आवेदन शुल्क
1. जनरल कैटेगरी:- 3000 रूपए
2. ओबीसी (OBC)वर्ग:-1000 रूपए
3. वहीं, SC-ST के लिए कोई शुल्क नहीं
उम्र सीमा और सैलरी
उम्र सीमा की बात करें तो पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की 45 वर्ष होनी चाहिए. इस पद पर चयनित उम्मीदवार को 67700 रुपये हर महीने सैलरी दी जाएगी. इसके अलावे सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को अन्य वेतन भत्ते भी दिये जायेंगे.