न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जेएमएम महाधिवेशन आयोजन सह स्वागत समिति की बैठक आज होनी हैं. पार्टी के कैंप कार्यालय में 11 बजे से बैठक बुलाई गई हैं. बैठक में पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे मंत्री चमरा लिंडा , विधायक विकास मुंडा महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य राज्यसभा सांसद महुआ माजी केंद्रीय प्रवक्ता अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम मौजूद रहेंगे.
इससे पूर्व संविधान संशोधन समिति और राजनीतिक प्रस्ताव आगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा समिति की बैठक हो चुकी है. राज्य की सबसे बड़ी और सत्तारूढ़ राजनीतिक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने 13 वें केंद्रीय महाधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. 14 और 15 अप्रैल 2025 को रांची के खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में पार्टी का महाधिवेशन होगा.