Sunday, Jun 15 2025 | Time 02:41 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


शहीद बसंत पाठक की 44 वां पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाने को लेकर झामुमो प्रखंड कमेटी ने जोराआम गांव में की बैठक

शहीद बसंत पाठक की 44 वां पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाने को लेकर झामुमो प्रखंड कमेटी ने जोराआम गांव में की बैठक

भरत मंडल/न्यूज 11 भारत


गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत के जोराआम गांव में रविवार को झामुमो गांडेय प्रखंड कमिटि की बैठक प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से आगामी 22 जून को शहीद बसंत पाठक की 44 वां पुण्यतिथि मनाने पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित जिला महासचिव महालाल सोरेन ने कहा कि शहीद बसंत की 44 वां पुण्यतिथि झामुमो प्रखंड कमिटि भव्य तरीके से मनाएगी. 

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गांडेय विधानसभा की विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू , राज्य सभा सांसद सरफराज अहमद झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन उपस्थित रहेंगे. प्रखंड सचिव भैरव प्रसाद वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए सभी पंचायतों को कमिटि में बांटा गया है. सभी पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं को अपने - अपने क्षेत्रों में प्रचार - प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी के द्वारा कार्यक्रम के प्रचार के लिए प्रचार वाहन घुमाया जाएगा. 

 

कार्यक्रम में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता की जुटने की संभावना है. बैठक में हेगामुनि मुर्मू , दशरथ किस्कू , इन्द्र देव पाठक , दिलीप मंडल आदि ने भी अपने  विचार व्यक्त किए. बैठक में धुव्रदेव  पंडित , जितेंद्र मंडल , रितेश पाठक , रवि वर्मा , प्रेम मुर्मू  सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
अधिक खबरें
पोस्को एक्ट के आरोपी नाबालिग किशोर को बेंगाबाद पुलिस ने बाल सुधार गृह हजारीबाग भेजा
जून 13, 2025 | 13 Jun 2025 | 6:47 PM

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया है.यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है

गांडेय में उत्पाद विभाग-पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 9:03 AM

गांडेय में उत्पाद विभाग-पुलिस की बड़ी कार्रवाई की हैं. और भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की हैं. बता दें कि प्रखंड के मेदनी सारे डिग्री कॉलेज के पीछे उत्पाद विभाग और गांडेय थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है

पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सुबोध के निधन पर शोक सभा का आयोजन
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 7:45 AM

बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व लोहरदगा मे रहे सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार सुबोध का निधन मंगलवार को रांची में हो गया

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 10:35 PM

डुमरी थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक के समीप बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाईक सवार की मौके पर मौत हो गयीहै. वहीं एक मामूली रूप से जख्मी हो गया है. घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने शव को ट्रैक्टर मालिक के घर पर रखकर मुवावजे की मांग की मांग कर रहे हैं. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बसगोहरा निवासी इतवारी राय का 50 वर्षीय पुत्र पूरन राय और फागु राय बाईक से नागाबाद से घर लौट रहा था. पूरन राय बाईक चला रहा था. इसी दौरान तिरंगा मोड़ के समीप बराकर नदी से बालू लाद के आ रही ट्रैक्टर ने बाईक को टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में पूरन राय की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं फागु राय को हल्की चोट आई. दुर्घटना के बाद चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और शव को खाट में उठाकर ट्रैक्टर मालिक के घर मे रख मुवावजे की मांग कर रहें हैं.

गांडेय में अर्जुन सेना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का किया ऐलान
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 8:58 PM

गांडेय प्रखंड के धोबिया मोड़ स्थित एक निजी भवन में बुधवार को अर्जुन सेना की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के संस्थापक अर्जुन बैठा ने की. बैठक में संगठन के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई गई. अर्जुन बैठा ने कहा कि प्रखंड, अंचल और थाना कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण