न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. घर के अंदर क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है.
यह मामला बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल का है. जहां, अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस शुरुआती जांच में इसे निजी रंजिश का मामला मान रही है. बताया जा रहा है कि जीतन सहनी घर में अकेले थे, तभी कुछ अज्ञात लोग घर में घुस आये और उनकी हत्या कर दी.
आखिर हत्या क्यों की गई है, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर दी है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.