अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले बड़गड़ प्रखंड के बाड़ी खजुरी गांव निवासी राजाबांध टोला के उत्कृमित प्राथमिक विद्यालय के पारा टीचर मार्टिन कच्छप 8 अप्रैल 2014 लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर गढ़वा जिले के जाटा गांव से चुनाव से बक्सा जमा करने पलामू गए थे तब से आज तक 11 साल बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौट पाए वे कहाँ गायब हुए कैसे गायब हुए इसका अता पता न विभाग लगा पाई और नाही सरकार ऐसे में पारा टीचर मार्टिन कच्छप के पत्नी सहित परिवार के लोग काफी खोजबीन कर दर दर भटके लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, वहीं पारा टीचर मार्टिन कच्छप का परिवार के लोगों का स्थिति यह है की उनके पत्नी सहित छोटे-छोटे 2 माशूम बच्चे में एक बच्चा अपने पापा के याद में अपना दम तोड़ दिया वहीं दूसरा बच्चा अपने मामा के घर रहकर पल रहा है और मार्टिन कच्छप के पत्नी पेट पालने के लिए रोजगार की तलाश में बिहार के पटना शहर के एक निजी विद्यालय में काम करने के लिए गई हुईं हैं और वहीं मार्टिन कच्छप के बुजुर्ग माता पिता घर पर अकेले वहीं पुराने मकान में अपने बेटा के याद में जिंदगी काट रहें हैं,
मार्टिन कच्छप के पिता बाबूलाल कच्छप ने बताया की हमलोग जिला प्रशासन गढ़वा से लेकर रांची स्थित मुख्यमंत्री तक मुलाक़ात कर चुके हैं लेकिन अभी तक न खोजबीन पूरा हुआ और नहीं कोई सरकारी लाभ मिला है अब तो उम्मीद भी टूट गया है अब मेरा बेटा नहीं मिलेगा ऐसा लगता है लेकिन कोई मदत नहीं मिला इसी कारण तो नाती पुतोह सब घर से बाहर जाकर पेट पाल रहें हैं!वहीं जब इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा अनुराग मिंज से पूछा गया तो उन्होंने बताया की हाँ बड़गड़ प्रखंड के एक पारा टीचर मार्टिन कच्छप 2014 के लोकसभा चुनाव कराने के लिए ड्यूटी में गए थें तब से लापता हैं इस मामले पर वरीय पदाधिकारी मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रहें हैं!
यह भी पढ़ें: गावां में प्रखंड स्वास्थ्य समिति की बैठक रद्द, नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि, पूर्व के भुगतान नहीं होने से विधायक प्रतिनिधि नाराज