अजीत कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिला के बारियातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बारिखाप में बाबा कार्तिक उरांव के जयंती में जतरा समारोह आयोजन को लेकर एक आहूत बैठक की गई. बैठक में उपस्थित प्रखंड बालूमाथ बारियातू, हेरहंज के लोगों ने विचार विमर्श किया.और इस बार बेहतर तरीके से जतरा मेला आयोजन करने का निर्णय लिया गया, एवं जतरा को इस बार काफी भव्य तरीका से शोभा को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता निशा भगत ज्योत्सना केरकेटर जी को इस बारिखाप के जतरा मेला आयोजन में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया.
इस बैठक की अध्यक्षता कार्तिक टाना भगत ने की मौके पर उपस्थित मुख्य रूप से बारियातू प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव भगत ,मुखिया पति प्रमोद उरांव समाजसेवी दिमागदार टाना भगत, संदीप भगत, रॉकी लोहरा, सरना समिति प्रखंड सचिव शंकर उरांव, बिरंददेव उरांव, अनुज उरांव, बहादुर भोगता, संजय भगत, जितेन्द्र भगत, मालती देवी ,हरि उरांव, सुषमा देवी, फूलकुमारी, अनीता देवी इस बैठक में काफी लोग महिला पुरुष सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: गांडेय में घटिया सामग्री से सड़क निर्माण, ढलाई के साथ ही दरार, ग्रामीणों ने किया विरोध, जांच की मांग