न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई है.
गोंदा इलाके में आरोपी पति शिबू कच्छप ने अपनी पत्नी राहिल कच्छप की गला दबा कर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों से की जा रही पूछताछ में इस मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पति शिबू कच्छप अपनी पत्नी को शक की नजर से देख रहा था. अवैध संबंध के शक को लेकर ही यह हत्या की गई.
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी पति शिबू कच्छप को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े: चेशायर होम जमीन घोटाला: कारोबारी विष्णु अग्रवाल की याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित