न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 'जनजातीय गौरव दिवस' का आयोजन करेगी. इस उपलक्ष्य में, पार्टी ने 9 से 16 नवंबर तक पूरे राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया है.
कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पार्टी के सभी सातों (7) मोर्चों के पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कार्यक्रमों की रूपरेखा और सफल आयोजन पर विचार-विमर्श किया. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2021 में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का एक्शन: RIMS में 'बिग बॉस' वाली फटकार, दुर्घटना पीड़ितों को मदद