न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में हीट वेव के बीच जल्द ही मानसून शुरू हो जाएगा. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस बार देश में मानसून अपने आगमन की नियत तारीख 1 जून से एक दिन पहले 31 मई को दस्तक देगा. सबसे पहले केरल में और सबसे बाद में राजस्थान पहुंचेगा.
बता दें कि संताल के रास्ते मॉनसून झारखंड में प्रवेश करेगा. जून के पहले सप्ताहें में पूरे झारखंड में मॉनसून की बारिश शुरू हो जायेगी. वहीं, झारखंड में 13 से 17 जून के बीच मानसून आएगा. इधर, राज्य में बढ़ते तापमान का असर अब दिखने लगेगा. मौसम विभाग ने आज किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. राज्य के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल रहने की संभावना है लेकिन बारिश के आसार नहीं है. राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान बढ़ने लगा है.
18-19 मई को हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने 18 और 19 मई को हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. जिन इलाकों के लिए 18 मई को अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सरायकेला- खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं. 19 मई को भी सरायकेला- खरसांवा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में हीट वेव का खतरा है.