Saturday, Jul 19 2025 | Time 03:48 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, आंधी और बारिश से हुई तबाही, वज्रपात से 7 की मौत

Jharkhand Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, आंधी और बारिश से हुई तबाही, वज्रपात से 7 की मौत
न्यूज11 भारत

रांची: गुरूवार (25 मई) को राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई. जिससे झारखंड के कई शहरों में तापमान गिरा है. कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ. इससे लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली पर आंधी और वज्रपात से तबाही भी मची. आंधी से कई पेड़ उखड़ गए तो कई जगह घरों के छप्पर उड़ गए. कई इलाकों में बिजली के पोल गिरने से बिजली बाधित रही. आंधी-बारिश व वज्रपात ने प्रदेश में 7 की जान भी ले ली. मृतकों में 2 पलामू और एक-एक रांची के राहे, खूंटी, चतरा, बेरमो और हजारीबाग के हैं.

 

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 मई तक यह राहत मिलेगी. इस दौरान आंधी के साथ बारिश होगी. वज्रपात और ओलावृष्टि का भी अनुमान है. इससे राज्य का तापमान फिलहाल कम रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ से पलामू और उत्तरी झारखंड में भी बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आनेवाली हवा के कारण यहां का मौसम प्रभावित रहेगा. इसका असर 27 मई तक दिखेगा. 




बंगाल की खाड़ी में बन रहा हैं साइक्लोनिक सर्कुलेशन

मौसम विभाग के अनुसार मानसून तक उतार-चढ़ाव बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मानसून पूर्व की गतिविधियां अब मौसम को प्रभावित करेंगी. इससे मानसून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों के मौसम में उतार-चढ़ाव होगा. 28 मई के बाद रांची समेत कई हिस्सों में बारिश में कमी आ सकती है. 

 

वज्रपात की चपेट में आने हुई मौत

सूत्रों के अनुसार, पलामू के हुसैनाबाद में वज्रपात की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो झुलस गए. वहीं चतरा के लावालौंग में ठनका से एक सेवानिवृत्त चौकीदार की मौत हो गई. हजारीबाग के इचाक में आंधी के दौरान दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, ठनका से एक युवक की मौत हो गई. खूंटी के मारंगहादा में भी एक युवक की ठनका से मौत हो गई. आंधी के कारण गुमला के कामडारा में कई पेड़ गिर गए. इससे रांची-सिमडेगा मार्ग पर एक घंटा जाम लगा रहा. 

 


 

ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही

रांची के ग्रमीण इलाकों में भारी तबाही रांची के ग्रामीण इलाकों में आंधी के कारण भारी तबाही मची, इलाकों में कई घरों को छप्पर भी उड़ गए हैं. नगड़ी समेत कई इलाकों 50 किमी की रफ्तार से आंधी चली. आंधी से नगड़ी इलाके में एक मुर्गी फॉर्म धराशाई हो गया. इसमें सैकड़ो चूजों की मौत हो गई. वहीं फॉर्म संचालक पवन कुमार तिर्की घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

 

अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.