Saturday, Jul 12 2025 | Time 08:03 Hrs(IST)
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
झारखंड


24 घंटे में ही बदला गया जला हुआ ट्रांसफार्मर

विद्युत कर्मियों की हड़ताल के बाद भी हो रही है त्वरित कार्रवाई
24 घंटे में ही बदला गया जला हुआ ट्रांसफार्मर
न्यूज11 भारत




रांचीः झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेयूभीएनएल) की तरफ से राजधानी में लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई होने लगी है. कहने को राज्य के विद्युत कर्मी हड़ताल पर हैं. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती निगम के पास बिजली के तारों में डीफाल्ट और जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की थी. पर जेयूभीएनएल की तरफ से इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है और समस्याओं का निबटारा भी किया जा रहा है. राजधानी के एक बड़े इलाके में रविवार को रात्रि दो बजे 200 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल गया. ऐसा 11000 केवीए लाइन के रीवर्स बैक ऑप्शन की वजह से हुआ और न्यू साकेत नगर और आसपास में बने दो सौ से अधिक मकानों की बिजली कट गयी. इसकी शिकायत स्थानीय एयरपोर्ट सब स्टेशन पर की गयी. वहां से तुरंत 200 एमवीए का ट्रांसफार्मर बदलने की कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए मंगलवार को सुबह 10 बजे तक नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू कर दिया गया. इस संबंध में रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव से भी लोगों ने गुजारिश की थी कि जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाये. इसके बाद 24 घंटे के अंदर ही ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी. यहां पर दो सौ एमवीए के दो ट्रांसफार्मर की जरूरत है. यह कहा गया कि स्पेश की कमी की वजह से 400 एमवीए का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका है. जल्द ही दो सौ एमवीए का दूसरा ट्रांसफार्मर मुहल्ले में लगवा दिया जायेगा. यह भरोसा जेयूभीएनएल की तरफ से कालोनीवासियों को दिया गया है.

 


 
अधिक खबरें
गावां में बिजली चोरी के खिलाफ 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:21 PM

बिजली विभाग के द्वारा गावां में छापेमारी अभियान चलाकर 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में गावां निवासी राजकुमार राम, प्रभा मिश्रा, मीणा देवी, सुनीता देवी, बहादुर मिस्त्री पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलको, मुमताज अंसारी विवेक कुमार शामिल थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसडीओ बेरमो के नेतृत्व में टीम ने खेतको पुल का किया निरीक्षण, छोटे– बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:12 PM

: लगातार हो रही बारिश को लेकर दामोदर नदी पर स्थित खेतको पुल की स्थिति जर्जर हो गई है. पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर उक्त पुल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम कार्यपालक

ताराटांड़ के बुटवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा की मौत, साला घायल
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

ताराटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिरीडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी लगभग 48

चंदवा के इंदिरा चौक के समीप भारी बारिश के दौरान वज्रपात से एक महिला की हुई मौत
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

शहर के इंदिरा गांधी चौक स्थित जिला परिषद बस पड़ाव के समीप दोपहर बाद हो रही मूसलाधार बारिश के बीच हुई वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई. महिला कि पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत पुरना टोली, अम्बाटांड निवासी सुभाष देवी पति स्व. फगुआ मुंडा के रूप में कि गई. वह सीएचसी में सहिया के रूप में कार्यरत थी. सुभाष देवी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका ने अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री छोड़ गई है.

गावां सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:55 PM

स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ महेंद्र रविदास, एमओआईसी डॉ महेश्वम व कॉंग्रेस नेता मरगूब आलम ने किया. इसके पश्चात इस शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक गिरिडीह के कर्मियों ने लोगों से रक्त लेकर उसे संग्रह किया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य